खंडवा। जिले के उत्कृष्ट कन्या छात्रावास की 25 से अधिक छात्राओं के अचानक बीमार होने के मामले सामने आया था, इस मामले को लेकर वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह एक्शन में नजर आए. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को छात्रावास का निरीक्षण किया. यहां मिली गड़बड़ियों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक और छात्रावास के वार्डन की क्लास ली.
सम्मान के लायक नहीं अधिकारी: वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शा ने साफ तौर पर कहा कि मैं आपका अपमान तो नहीं करना चाहता लेकिन आप लोग सम्मान के लायक भी नहीं हैं. उन्होंने भोपाल में संभाग आयुक्त और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर नाराजगी जताई. साथ ही मुख्यमंत्री तक इस अनियमितताओं को पहुंचाने की बात कही. मंत्री के छात्रावास आने की जानकारी मिलते ही खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह छात्रावास पहुंच गए थे.
खंडवा: दूषित भोजन खाने की से छात्राओं की तबियत बिगड़ी
यह था मामला: उत्कृष्ट स्कूल की छात्राओं के लिए एमएलबी स्कूल के पीछे कन्या छात्रावास बना हुआ है. यहां 83 छात्रायें रह रही हैं. गुरुवार को भोजन करने के बाद अचानक 25 छात्राओं की तबियत खराब हो गई थी. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद मंत्री शाह शुक्रवार को छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
यह कमियां आईं सामने
- 25 बेड के छात्रावास में क्षमता से अधिक 83 छात्रायें रह रही थीं.
- एक पलंग पर दो छात्राओं को सुलाया जा रहा था.
- छात्रावास में खराब गुणवक्ता वाले पलंग थे.
- छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन नहीं दिया जा रहा था.
- शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं भी नहीं मिल रही थीं.