खंडवा। ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर में अजनाल नदी किनारे नृशंस तरीके से त्रिलोक का सिर काटकर हत्या करने के मामलें को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी छन्नूलाल और उमेश को गिरफ्तार किया है. नाबालिग बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए पिता छन्नूलाल ने अपने साले के साथ मिलकर त्रिलोक की हत्या कर दी. जीजा को छन्नूलाल ने अपने साले उमेश के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा.
![Accused Chhanu and his brother-in-law Umesh in police custody](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14860549_murder.jpg)
हत्या कर शव को काट कर नदी में फेंका: अजनाल नदी के किनारे बांके से त्रिलोक का सिर धड़ से अलग करने के बाद उसके दोनों पैरों को काटकर नदी में फेंक दिया था. घटना दो दिन पुरानी है, जिसमें आरोपी छन्नूलाल अपने साले उमेश के साथ त्रिलोक को बाइक पर बैठाकर सक्तापुर के पास अजनाल नदी के किनारे स्थित शिव और भैरव मंदिर पर ले गए थे. यहां बांके से दोनों ने त्रिलोक का सिर धड़ से अलग किया, इसके बाद उसके घुटने से निचे के दोनों पैर काट दिए. दोनों ने नृशंस तरीके से त्रिलोक की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंक दिया था.
नदी में दिखी कटी हुई लाश: अगले दिन सुबह मंदिर में पूजा करने गए नरेंद्र को मंदिर के सामने जमीन पर खून दिखाई दिया, इसके बाद नदी में पानी लेने जाने पर उसे त्रिलोक के शरीर के टुकड़े दिखे. यह देख वह घबरा गया और गांव जाकर उसने सरपंच को घटना बताई. इसके बाद नर्मदानगर, धनगांव और ओंकारेश्वर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले को पुरी तरह से सुलझा लिया. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपी छन्नूलाल और उसके साले उमेश को पकड़ लिया है. मृतक त्रिलोक छन्नूलाल का जीजा है, उसने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी, इसका बदला लेने के लिए हत्या की गई.
पानी में मिला सिर कटा शव, मौके पर पहुंचे SP ने हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका जताई