खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा से एक सनसनीखेज मर्डर मामला सामने आया है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार के चलते युवती की गला रेतकर दिया. दरअसल खंडवा के मुंदी थाना क्षेत्र अंतर्गत बांगरदा गांव की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती सोमवार दोपहर को घर पर अकेली थी. पीड़िता का परिवार पास के गांव भमोरी में किसी कार्यक्रम में गया था. इसी दौरान आरोपी ने युवती को घर पर अकेला देखा तो घर की दीवार कूंदकर अंदर घुस आया. जहां उसने पीड़िता का चाकू से गला रेत दिया. फिलहाल पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. Khandwa Crime News
बहन ने बताया आंखों देखा हाल: पीड़िता की बहन ने बताया कि, 'सोमवार को पूरा परिवार पड़ोस गांव के रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में गया था, तब घर पर मैं और पूजा (पीड़िता का परिवर्तित नाम) अकेले थे. तभी आरोपी युवक एकदम से घर में घुस आया. उसने मेरी बहन से कहा, 'मैं तुझसे प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं.' इसके बाद मेरी बहन ने उसे मना कर दिया, बस इसी बात से नाराज होकर युवक ने चाकू से मेरी बहन का गला काट दिया, इसके बाद भाग गया. मैंने गांववालों की मदद से पूजा को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.' Man Slits Girl Throat In MP
इसलिए किया पीड़िता पर हमला: मामले में पीड़िता के पिता का कहना है कि, 'युवक कोटवार और नशेड़ी है, अभी कुछ दिनों पहले मेरा उससे विवाद हुआ था, लेकिन तब उसे समझाकर मामला सुलझ गया था. अब उसने मेरे झगड़े का बदला मेरी बेटी से लिया है. मेरी मांग है कि आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाए.' Man Slits Girl Throat In Khandwa
जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 452, 307 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. इसी के साथ आरोपी अभी भी फरार है. जिसकी तलाश भी पुलिस द्वारा की जा रही है. Girl Throat Slits In One Sided Love