खंडवा। पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर बुधवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा है. इसी कड़ी में खंडवा में जिला कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में लागू नियमों सहित सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाईं. .
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के लिए जमकर नारेबाजी की. साथ ही पेट्रोल डीजल के भाव में हो रही वृद्धि को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. इस दौरान मांधाता से कांग्रेस विधायक नारायण पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस नेत्री रचना तिवारी ने केंद्र सरकार से कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तो कांग्रेस सरकार को चूड़ियां भेंट की जाती थीं, अब खुद उन्हें ही चूड़ियों की आवश्यकता पड़ रही है.
हालांकि जिले में लॉकडाउन के नियमों के अनुसार किसी भी तरह के राजनीतिक धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन कांग्रेसियों ने इस नियम की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ एकत्रित की. साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी भी की.