ETV Bharat / state

कुछ लोग बूढ़े हो जाते हैं, बड़े नहीं हो पाते! कमलनाथ के निक्कर वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, कमलनाथ के घर को बताया 'दलाली का अड्डा' - मेरे सिर की पगड़ी आप के हवाले

खंडवा के रण में जुबानी तीर चलने लगे हैं. 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नवंबर को मतों की गिनती होगी. इससे पहले वार-पलटवार जोरदार हो रहा है. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा पर जोरदार हमला बोला. बदले में बीजेपी ने भी जबरदस्त पलटवार किया.

kamalnath
कमलनाथ
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 5:18 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 10:10 PM IST

खंडवा। चुनावी रण में जुबानी बाण चलना नई बात नहीं है. आज कमलनाथ ने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे निक्कर पहनना सीख रहे थे, तब मैं सांसद था. कमलनाथ ने ये हमला तब किया जब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने पूछा कि कमलनाथ बताएं कि 15 महीने के राज में उन्होंने क्या काम किया. वीडी शर्मा पर हमले के बाद बीजेपी ने भी कमलनाथ पर पलटवार किया.

शिवराज पर तंज करते कमलनाथ

नारियल जेब में लेकर घूमते हैं सीएम शिवराज

चुनावी रण में पूर्व सीएम कमलनाथ व्यंगात्मक अंदाज में नजर आए, उन्होंने लोगों से पूछा- शिवराज जी की क्या बात करूं, 16 साल में 22 हजार घोषणाएं की, नारियल तो अपनी जेब में लेकर चलते हैं और झूठ तो ऐसे बोलते हैं कि झूठ भी शर्मा जाता है उनके आगे. अभी 48 सभाओं में 100 झूठ बोलेंगे. शिवराज एक अच्छे कलाकार हैं, मैं तो कहता आया हूं, शिवराज से कहता हूं कि वे मुंबई जाएं और एक्टिंग करें तो आप शाहरूख और सलमान खान को भी नीचा दिखा देंगे.

जब वह निक्कर पहनता सीख रहा था तब मैं सांसद था

आगे उन्होंने कहा कि वो कौन है उनका अध्यक्ष वीडी शर्मा, जब इसने निकर पहनना नहीं सीखा था, तब तो मै सांसद था. और ये मुझे पाठ पढा रहे हैं. ये अब मुझसे प्रश्न पुछ रहे हैं कि 15 महीने में क्या किया. आओ भाजपा के नेताओं इस जनता को सोलह साल का हिसाब दो, कुछ इस अंदाज में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर निशाना साधा. कमलनाथ खंडवा में कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी के लिए आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे.

  • मेरे अध्यक्ष पर मर्यादा हीन टिप्पणी करने वाले @OfficeOfKNath को समर्पित ....

    "कुछ लोग #बूढ़े हो जाते हैं,
    पर #बड़े नहीं हो पाते"

    — लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) October 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी का पलटवार- कुछ लोग बूढ़े हो जाते हैं, लेकिन बड़े नहीं होते

बीजेपी अध्यक्ष पर कमलनाथ के वार का बीजेपी ने भरपूर जवाब दिया. बीजेपी प्रवक्ता लोकेन्द्र पाराशर ने ट्वीट कर कहा, कि कुछ लोग बूढ़े हो जाते हैं, लेकिन बढ़े नहीं होते.

'हां निक्कर पहनने पर मुझे गर्व है'

कमलनाथ के निकर पहनने वाले बयान पर बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी ने कहा, हां मैं "निक्कर" पहनता था क्योंकि वह मेरा "गणवेश" है, पर आपके घर में ये "बकुल दलाल" कौन है कमल बाबू. जो आपके घर को ही "दलाली का अड्डा" बना बैठा ? हितेश वाजपेयी ने आगे कहा, कि कमलनाथ जी दिल्ली हुए रवाना ! पार्टी गयी तेल लेने ! (अब दशहरे के बाद वापस आएंगे मध्यप्रदेश, उनकी तरफ से शुभकामनाएं )

  • कमलनाथ जी दिल्ली हुए रवाना !

    पार्टी गयी तेल लेने !

    (अब दशहरे के बाद वापस आएंगे मध्यप्रदेश, उनकी तरफ से शुभकामनाएं )

    😊🙏

    — Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai) October 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खंडवा। चुनावी रण में जुबानी बाण चलना नई बात नहीं है. आज कमलनाथ ने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे निक्कर पहनना सीख रहे थे, तब मैं सांसद था. कमलनाथ ने ये हमला तब किया जब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने पूछा कि कमलनाथ बताएं कि 15 महीने के राज में उन्होंने क्या काम किया. वीडी शर्मा पर हमले के बाद बीजेपी ने भी कमलनाथ पर पलटवार किया.

शिवराज पर तंज करते कमलनाथ

नारियल जेब में लेकर घूमते हैं सीएम शिवराज

चुनावी रण में पूर्व सीएम कमलनाथ व्यंगात्मक अंदाज में नजर आए, उन्होंने लोगों से पूछा- शिवराज जी की क्या बात करूं, 16 साल में 22 हजार घोषणाएं की, नारियल तो अपनी जेब में लेकर चलते हैं और झूठ तो ऐसे बोलते हैं कि झूठ भी शर्मा जाता है उनके आगे. अभी 48 सभाओं में 100 झूठ बोलेंगे. शिवराज एक अच्छे कलाकार हैं, मैं तो कहता आया हूं, शिवराज से कहता हूं कि वे मुंबई जाएं और एक्टिंग करें तो आप शाहरूख और सलमान खान को भी नीचा दिखा देंगे.

जब वह निक्कर पहनता सीख रहा था तब मैं सांसद था

आगे उन्होंने कहा कि वो कौन है उनका अध्यक्ष वीडी शर्मा, जब इसने निकर पहनना नहीं सीखा था, तब तो मै सांसद था. और ये मुझे पाठ पढा रहे हैं. ये अब मुझसे प्रश्न पुछ रहे हैं कि 15 महीने में क्या किया. आओ भाजपा के नेताओं इस जनता को सोलह साल का हिसाब दो, कुछ इस अंदाज में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर निशाना साधा. कमलनाथ खंडवा में कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी के लिए आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे.

  • मेरे अध्यक्ष पर मर्यादा हीन टिप्पणी करने वाले @OfficeOfKNath को समर्पित ....

    "कुछ लोग #बूढ़े हो जाते हैं,
    पर #बड़े नहीं हो पाते"

    — लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) October 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी का पलटवार- कुछ लोग बूढ़े हो जाते हैं, लेकिन बड़े नहीं होते

बीजेपी अध्यक्ष पर कमलनाथ के वार का बीजेपी ने भरपूर जवाब दिया. बीजेपी प्रवक्ता लोकेन्द्र पाराशर ने ट्वीट कर कहा, कि कुछ लोग बूढ़े हो जाते हैं, लेकिन बढ़े नहीं होते.

'हां निक्कर पहनने पर मुझे गर्व है'

कमलनाथ के निकर पहनने वाले बयान पर बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी ने कहा, हां मैं "निक्कर" पहनता था क्योंकि वह मेरा "गणवेश" है, पर आपके घर में ये "बकुल दलाल" कौन है कमल बाबू. जो आपके घर को ही "दलाली का अड्डा" बना बैठा ? हितेश वाजपेयी ने आगे कहा, कि कमलनाथ जी दिल्ली हुए रवाना ! पार्टी गयी तेल लेने ! (अब दशहरे के बाद वापस आएंगे मध्यप्रदेश, उनकी तरफ से शुभकामनाएं )

  • कमलनाथ जी दिल्ली हुए रवाना !

    पार्टी गयी तेल लेने !

    (अब दशहरे के बाद वापस आएंगे मध्यप्रदेश, उनकी तरफ से शुभकामनाएं )

    😊🙏

    — Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai) October 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Oct 12, 2021, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.