खंडवा। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अनलॉक 1.0 के बाद से ही जिले में कोरोना भी अनलॉक हो गया है. आलम ये है कि जून के महीने में जिले भर में संक्रमण के करीब 80 नए मामले सामने आए थे. वहीं जुलाई के महज 9 दिनों में ये संख्या 50 से अधिक पहुंच गई है. इससे साफ जाहिर होता है कि अनलॉक 1.0 में जिले में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.
जिले में जब से अनलॉक हुआ है. तब कुछ दिनों में कोरोना के संक्रमण के मामलों में कमी जरूर देखी गई थी. लेकिन जून के अंतिम हफ्ते के बाद से कोरोना के मामलों में इजाफा होना शुरू हो गया है.तब ये सिलसिला अब तक जारी है. जुलाई के शुरूआत से ही कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि होने लगी है.
जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ योगेश शर्मा ने कहा कि खंडवा में एक बार फिर कोरोना के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. यहां 15 दिनों के अंतराल में कोरोना पॉजिटिव मामलों में भारी इजाफा देखने को मिला है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 374 हो चुकी है. वहीं 283 लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं.
जिले में कोरोना के मामले बढ़ने की प्रमुख वजह सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों में जागरूकता की कमी और उनकी लापरवाही सामने आई है. फिलहाल संक्रमण के जो मामले सामने आए हैं, उनमें से अधिकतर लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री इंदौर और महाराष्ट्र के शहरों की है. डॉ योगेश ने कहा कि लोगों को ये समझना होगा कि अभी भी कोरोना का दौर खत्म नहीं हुआ है. इससे बचने के लिए शासन द्वारा बताए गए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी हैं.
कलेक्टर अनय द्विवेदी के सख्त निर्देश के बाद से लगातार सैम्पलिंग की संख्या बढ़ाई जा रही है. फिलहाल यहां 8063 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके हैं. जिनमें 6641 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 374 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.