खंडवा। जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक के दौरान जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर्स प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट से मिलने पहुंचे. चालकों ने आरोप लगाया है कि हर वाहन के नाम पर दो ड्राइवरों के नाम दर्ज हैं, लेकिन हर वाहन को चलाने के लिए एक ही ड्राइवर रखा गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाली 108 जननी एक्सप्रेस के चालकों ने स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से अपनी समस्याओं को लेकर मुलाकात की. उन्होंने मंत्री से कहा कि वो 3 सालों से 24 घंटे बिना किसी छुट्टी के 108 एंबुलेंस चला रहे हैं. उन्हें हफ्ते में एक दिन की भी छुट्टी नहीं मिलती है. ऐसे में वो शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से परेशान रहते हैं. कागजों में हर गाड़ी में दो ड्राईवर देने की बात हुई है. कागजों पर तो दो ड्राइवर हैं, लेकिन गाड़ियों में सिर्फ एक ही ड्राइवर है.
वहां कागज पर एक गाड़ी को चलाने के लिए दो व्यक्ति का नाम दर्ज है, लेकिन वास्तव में एक ही व्यक्ति काम करता हैं. प्रबंधन दूसरे ड्राइवर का पैसा खुद खा लेते हैं. इतनी मेहनत के बाद भी उन्हें सिर्फ 6 हजार मासिक तनख्वाह दी जाती है. उनका आरोप है कि कंपनी के अधिकारी उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं. हालांकि प्रभारी मंत्री ने उन्हें समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.