ETV Bharat / state

ओंकारेश्वर बांध की ऊंचाई कम कराने दस दिन से पानी में खड़े हैं सत्याग्रही, गलने लगी पांव की चमड़ी

खंडवा में ओंकारेश्वर बांध की ऊंचाई को कम करने की मांग करते हुए नर्मदा बचाओ आंदोलन के आंदोलनकारियों के साथ कामनखेड़ा गांव के लोगों द्वारा किया जाने वाले जलसत्याग्रह का आज दसवां दिन है. पानी में खडे़ होने की वजह से इन सत्याग्रहियों को हालत बिगड़ने लगी हैं.

जलसत्याग्रह
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 2:03 AM IST

खंडवा। ओंकारेश्वर बांध के जलस्तर को कम करने की मांग को लेकर जल सत्याग्रह कर रहे सत्याग्रहियों समेत कामनखेड़ा गांव के लोगों की हालत अब बिगड़ने लगी हैं. लगातार सात दिन से जारी जल में खड़े होकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे इन लोगों की चमड़ी गलने लगी है. साथ ही सत्याग्रही कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.

जलसत्याग्रह कर रहे लोगों की बिगड़ने लगी हालात

बता दें एनएचडीसी द्वारा ओंकारेश्वर बांध के जलस्तर को 193.5 मीटर से 196.6 मीटर तक किया जा रहा है. जिसके चलते बांध से सटे कामनखेड़ा गांव में बैक वाटर घुसने से लोगों के मकान और खेत पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. लिहाजा नर्मदा बचाओ आंदोलन सहित कामनखेड़ा के लोग जल सत्याग्रह की राह पर हैं.

21 अक्टूबर से शुरू हुए इस जल सत्याग्रह को आज सातवां दिन है. जल सत्याग्रह कर रहे लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा है. इस बीच नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख कार्यकर्ता चित्तरूपा पालित ने इस मामले को लेकर बीते दिन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल से मुलाकात की थी.

मांधाता विधायक नारायण पटेल ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान हुए सर्वे में सभी डूब प्रभावितों को शामिल नहीं थे. उनकी पुर्नवास की मांग जायज है. वे खुद इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेंगे. वहीं दूसरी तरफ जल सत्याग्रहियों का कहना है जब तक बांध का जलस्तर कम नही हो जाता और डूब प्रभावितों का पुनर्वास नहीं हो जाता तब तक वे जल सत्याग्रह जारी रखेंगे.

खंडवा। ओंकारेश्वर बांध के जलस्तर को कम करने की मांग को लेकर जल सत्याग्रह कर रहे सत्याग्रहियों समेत कामनखेड़ा गांव के लोगों की हालत अब बिगड़ने लगी हैं. लगातार सात दिन से जारी जल में खड़े होकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे इन लोगों की चमड़ी गलने लगी है. साथ ही सत्याग्रही कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.

जलसत्याग्रह कर रहे लोगों की बिगड़ने लगी हालात

बता दें एनएचडीसी द्वारा ओंकारेश्वर बांध के जलस्तर को 193.5 मीटर से 196.6 मीटर तक किया जा रहा है. जिसके चलते बांध से सटे कामनखेड़ा गांव में बैक वाटर घुसने से लोगों के मकान और खेत पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. लिहाजा नर्मदा बचाओ आंदोलन सहित कामनखेड़ा के लोग जल सत्याग्रह की राह पर हैं.

21 अक्टूबर से शुरू हुए इस जल सत्याग्रह को आज सातवां दिन है. जल सत्याग्रह कर रहे लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा है. इस बीच नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख कार्यकर्ता चित्तरूपा पालित ने इस मामले को लेकर बीते दिन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल से मुलाकात की थी.

मांधाता विधायक नारायण पटेल ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान हुए सर्वे में सभी डूब प्रभावितों को शामिल नहीं थे. उनकी पुर्नवास की मांग जायज है. वे खुद इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेंगे. वहीं दूसरी तरफ जल सत्याग्रहियों का कहना है जब तक बांध का जलस्तर कम नही हो जाता और डूब प्रभावितों का पुनर्वास नहीं हो जाता तब तक वे जल सत्याग्रह जारी रखेंगे.

Intro:खंडवा - ओम्कारेश्वर बांध के जलस्तर को 196.6 मीटर से कम करने की मांग को लेकर जल सत्याग्रह कर रहे नर्मदा बचाओ आंदोलन सहित कामनखेड़ा गाँव के लोगों की अब हालत बिगड़ने लगी हैं. लगातार सात दिन से जारी जल सत्याग्रह के बाद अब सत्याग्रहियों पर इसका असर देखा जा रहा हैं. सत्याग्रह कर रहे डूब प्रभावितों की चमड़ी गल रही हैं साथ ही उन्हें जलन और अन्य बीमारियां भी हो रही हैं. इसके बावजूद प्रशासन डूब प्रभावितों को मनाने में नाकामयाब रहा हैं. मामले पर जब ईटीवी भारत ने मांधाता विधायक नारायण पटेल से बात की तो उन्होंने कहा कि पिछली शिवराज सरकार के कार्यकाल में कई डूब प्रभावितों को सर्वे से वंचित रखा गया था. जिससे उन्हें उनका हक नहीं मिला है. इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर डूब प्रभावितों को उनका हक दिलाने की बात कही हैं.


Body:एनएचडीसी द्वारा ओम्कारेश्वर बांध के जलस्तर को 193.5 से 196.6 तक किया जा रहा हैं. जिसके चलते बांध से सटे कामनखेड़ा गाँव में बैक वाटर घुसने से लोगों के मकान और खेत पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. इसलिए नर्मदा बचाओ आंदोलन सहित कामनखेड़ा के लोग जल सत्याग्रह की राह पर हैं. 21 अक्टूबर से शुरू हुए इस जल सत्याग्रह को आज सातवा दिन हैं. जल सत्याग्रह कर रहे लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा है.सत्याग्रहियों के पैरों की त्वचा गल रही हैं शरीर में जलन की शिकायत हो रही हैं. इस बीच नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख कार्यकर्ता चित्तरूपा पालित ने इस मामले को लेकर कल नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल से मुलाकात की हैं. वहीं दूसरी तरफ जल सत्याग्रहियों का कहना हैं जब तक बांध का जलस्तर कम नही हो जाता और डूब प्रभावितों का पुनर्वास नहीं हो जाता तब तक वे जल सत्याग्रह जारी रखेंगे.

byte - आलोक अग्रवाल, सदस्य नर्मदा बचाओ आंदोलन


Conclusion:इधर मांधाता विधायक नारायण पटेल ने इस मामले पर कहा कि पिछली सरकार के दौरान हुए सर्वे में सभी डूब प्रभावितों को शामिल नही किया गया उनकी पुर्नवास की मांग जायज हैं. मैं इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करूँगा.

byte - नारायण पटेल , विधायक मांधाता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.