खंडवा। कोरोना वायरस की महामारी फैलने से दुनियाभर के देशों को चीन के साथ अपने व्यापार संबंधों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प के बाद भारत में लगातार चीनी सामान जलाए जा रहे हैं. लोग लगातार चीन में बने सामान का बहिष्कार कर रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय किसान संघ ने खंडवा में चीन का विरोध करते हुए चीन का पुतला जलाया और कृषि में चीन के समानो का उपयोग नहीं करने की शपथ ली.
भारतीय किसान संघ ने कहा कि चीन को आर्थिक रुप से कमजोर करने के लिए किसानों ने यह फैसला लिया है. जिसके चलते कृषि क्षेत्र में उपयोग में आने वाले सभी उपकरणों और यंत्रों का उपयोग नही करेंगे.