खंडवा। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग नगरी ओंकारेश्वर नगर की सड़कों पर बनी अवैध पार्किंग तथा पार्किंग स्थलों पर अतिक्रमण के आगे आमजन लाचार और व्यवस्था बेबस दिखाई दे रही है. एक मात्र प्रमुख सड़क पर पार्किंग के कारण जाम से जूझ रहा है. नगर की ऐसी कोई सड़क नहीं होगी जहां वाहन पार्क न हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है. हालांकि अफसरों के पास अभी तक भी इस विकट समस्या से निपटने के लिए न तो कोई प्लान है और न ही अफसर कोई प्रयास किए जा रहे हैं.
अवैध पार्किंगों का दायरा बढ़ता जा रहा है
नगर की यातायात व्यवस्था में अवैध पार्किंग बड़ी बाधा बनी हुई है. अक्सर प्रशासनिक बैठकों में इस बिंदू पर चर्चा भी होती रही है. बावजूद इसके आज तक इस ओर कोई एक्शन नहीं लिया जा सका है. शायद यही वजह है कि आज इन अवैध पार्किंगों का दायरा बढ़ता जा रहा है और सड़कों के सांथ सरकारी पार्किंग स्थल संकरे हो रहे हैं. इन अवैध पार्किंगों के कारण जहां जाम की समस्या तो बनती ही है वहीं कई हादसे भी हो चुके हैं.
अवैध पार्किंग से बिगड़ रही व्यवस्था
पार्किंग व्यवस्था न होने से सड़कों पर वाहन खड़े किए जा रहे हैं. झुला पुल पार्किंग, जेपी चौक तथा नागर घाट मार्ग में पार्किंग में अवैध पार्किंग कराई जा रही है. पार्किंग संचालक वाहन चालकों से मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं. यहां तक कि झुला पुल पार्किंग स्थल पर होटल भोजनालय वाले आधी से ज्यादा जगह पर टेबल कुर्सी लगा रखा है. बची जगह पर दबंगता पूर्वक होटल में बैठे ग्राहकों के वाहन लगवा लिये जाते हैं जिससे यातायात में व्यवधान उत्पन्न होता हैं.