खंडवा। जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के टाकली गांव में एक पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना की चश्मदीद उसकी बेटी पर भी पिता ने हमला किया लेकिन वह जान बचाकर भाग गई. पुलिस ने घटना के पीछे कोई स्पष्ट कारण तो नहीं बताया. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इसी के चलते आए दिन उनके बीच विवाद होता रहता था. पत्नी की हत्या के बाद पति ने खुद को भी घायल किया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की घर में ही गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जानिए पूरा मामला
दरअसल खंडवा के ग्राम टाकली निवासी रियाज ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने घर के अंदर ही इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पंधाना पुलिस ने मौके से पत्नी की लाश बरामद की और घायल अवस्था में पति को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि अभी हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है. अभी आरोपी की बेटी और खुद आरोपी के बयान लिए जाने बाकी हैं. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.