खंडवा। प्रदेशभर में जगह-जगह पर हो रही तेज बरसात ने तबाही मचा रखी है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदी-नाले उफान पर आ गए है. वहीं सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित हो गया है. इसी तरह के हाल जिले में भी देखने को मिले, जहां पिछले 24 घंटे से तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से 407 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है.
भारी बरसात के चलते जिले में 93 मिलीमीटर, पंधाना में 44 मिलीमीटर, खालवा में 60 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि हरसूद और पुनासा में 105-105 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. वहीं इस साल औसत वर्षा 740 मिमी तक हो चुकी है, जो पिछले साल 640 मिमी ही हुई थी.
फसलों को लेकर किसानों को लगातार चिंता सता रही थी, जो अब कम हो गई है. इस साल अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार विगत 24 घंटे में जिलेभर में 407 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.
इसी प्रकार वर्षा मापक केंद्र के अनुसार जिले में 93 मिलीमीटर, हरसूद में 105 मिलीमीटर, पंधाना में 44 मिलीमीटर, पुनासा में 105 सहित खालवा में 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इस तरह बीते 24 घंटे में जिले में 81.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. वहीं इस वर्ष 1 जून से अब तक खंडवा में 1187 मिलीमीटर, हरसूद में 607 मिलीमीटर, पंधाना में 678 मिलीमीटर, पुनासा में 709 और खालवा में 559 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.