खंडवा। नौतपा के दूसरे दिन भीषण गर्मी के चलते लोगों का पूरे दिन बुरा हाल रहा, जिससे तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. मंगलवार को 45 डिग्री तापमान के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, एक ओर कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में हाहाकार मचा है, जिसके चलते लोग लॉकडाउन के कारण लोग घरों में कैद हैं. हालांकि, लॉकडाउन-4 में लोगों को राहत दी गई थी, इसके बावजूद लोग प्रचंड गर्मी के चक्कर में घरों के बाहर नहीं निकल रहे हैं.
निमाड़ में हर साल भीषण गर्मी पड़ती है, इन दिनों नौतपा चल रहा हैं, जिससे जिले में रिकॉर्ड तापमान बना हुआ है. लगातार 44-45℃ तापमान होने से लोग खासे परेशान हैं. लॉकडाउन से घरों में कैद लोगों के लिए इस भीषण गर्मी ने मुसीबत बढ़ा दी है. जिले में नौतपा के दूसरे दिन मंगलवार को तापमान 44.5℃ रहा. वहीं लगातार 43-45℃ तापमान बना हुआ है.
मौसम विभाग ने खंडवा सहित अन्य जिलों में भी लू चलने का अलर्ट जारी किया है. सूरज की तपिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. एक ओर जहां अत्यधिक गर्मी से कई तरह की त्वचा संबंधी बीमारियां हो रही हैं. वहीं लोगों का गर्मी ने बुरा हाल करके रखा है.