खंडवा। कोरोना संकट काल की वजह से खालवा तहसील के कई प्रमुख हाट बाजार बंद किए गए थे, जो अब पूरे 6 महीने बाद खोले गए हैं. इस खबर की जानकारी लगते ही विक्रेताओं से लेकर ग्राहकों के चेहरे खिल उठे हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजारों में आशापुर और पटाजन क्षेत्र शामिल हैं. पूरे 6 माह बाद खोले गए हाट बाजार को लेकर व्यापारियों का कहना है कि बाजार पूरी तरह से फेल हो चुका है, जिसे पटरी पर लाने की कोशिश की जाएगी. वहीं ग्राहकों ने कहना है कि कोरोना के चलते डर का माहौल बना हुआ था, लेकिन बाजारों के खुलते ही अच्छा लग रहा है.
कोरोना महामारी की वजह से 23 मार्च 2020 से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन जारी किया गया था, जिसके चलते बाजार और आवागमन के पूरे साधन बंद कर दिए गए थे. हालांकि धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियां दोबारा शुरू की जा रही है