खंडवा। जबलपुर के मेखला रिसोर्ट के कमरे में मंडला निवासी शिल्पा झारिया (21) के हत्या के मामले में जिस अभिजीत पाटीदार नामक युवक की तलाश की जा रही है, वह खंडवा आया था. उसकी लोकेशन खंडवा में मिली है (Accused Location Traced In Khandwa). पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए सर्चिंग भी की लेकिन, वह हाथ नहीं आया. बताया जा रहा है कि वह किसी बस में सवार होकर यहां से चला गया.
खंडवा में मिली गुजराती दोस्त की लोकेशन: जबलपुर के मेखला रिसोर्ट के कमरे में युवती की हत्या करने वाले आरोपी अभिजीत पाटीदार की तलाश की जा रही है. इसके लिए प्रदेश भर के थानों में अलर्ट है. लोकेशन मिलते ही पुलिसकर्मी उसकी तलाश में लगे हैं. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि अभिजीत की लेाकेशन खंडवा में है. इसके बाद पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश में लग गई. रेलवे स्टेशन, बस स्टैड और अन्य सार्वजनिक स्थल व बाजार में उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. सूत्रों के अनुसार अभिजीत करीब तीन घंटे शहर में रूका था. पता चला कि वह किसी बस में बैठकर चला गया.आरोपी की खंडवा की लोकेशन मिली थी. इसके आधार पर उसकी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला. उससे संबंधित जानकारी जबलपुर पुलिस को दे दी गई है.
गुजरात निवासी अभिजीत पर हत्या की आशंका: युवती 6 नवंबर को गुजरात निवासी अभिजीत पाटीदार नाम के युवक के साथ तिलवारा के मेखला रिसोर्ट में ठहरने के लिए पहुंची थी (Women Stay In Hotel With Gujarati Friend). इस दौरान दोनों के आने जाने का वीडियो भी बकायदा होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. युवती के साथ होटल में रुकने पहुंचे गुजरात निवासी अभिजीत पाटीदार पर हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है. अभिजीत ने किन हालातों में युवती की हत्या की इस संबंध में पुलिस लगातार जांच कर रही है. इस बीच कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को महंगी शराब की 2 बोतलें और ब्लेड भी मिले हैं. जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि ब्लेड से ही युवती की हत्या हुई है (Women Dead Body Found In Hotel Room)