ETV Bharat / state

खासगी ट्रस्ट मामला: ममलेश्वर मंदिर समेत होलकर ट्रस्ट की 12 संपत्तियों पर शासन का होगा कब्जा, जांच शुरू - Ahilya Devi Khasgi Charitable Trust

खासगी ट्रस्ट मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को प्रशासन ने संपत्तियों पर आधिपत्य में लेने की कार्रवाई की गई हैं. नगर के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. अब ममलेश्वर मंदिर समेत होलकर ट्रस्ट की 12 संपत्तियों पर शासन का कब्जा होगा.

khasgi trust scam
खासगी ट्रस्ट मामला
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 11:56 AM IST

खंडवा। हाईकोर्ट द्वारा खासगी ट्रस्ट पर दिए गये आदेश के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. शनिवार को जिला प्रशासन ने ओंकारेश्वर में बड़ी कार्रवाई करते हुए संपत्तियों पर आधिपत्य में लेने की कार्रवाई की. नगर के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.हाईकोर्ट के आदेश के बाद ओंकारेश्वर में खासगी ट्रस्ट की संपत्तियों की भौतिक जांच करना शुरू हो गई है.शुक्रवार शाम से शुरू हुई कार्रवाई से तीर्थ नगरी में हड़कंप मच गया है. हाईकोर्ट इंदौर द्वारा पारित आदेश पर मध्य प्रदेश में अहिल्या देवी चैरिटेबल खासगी ट्रस्ट की प्रदेश में 250 से ज्यादा संपत्ति अधिग्रहण करने की कार्रवाई सरकार द्वारा की जा रही है.ओंकारेश्वर में भी खासगी ट्रस्ट की 12 संपत्ति मौजूद है, जिसमें ममलेश्वर मंदिर सहित अन्य संपत्तियों की जांच स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है.

खासगी ट्रस्ट मामला

एसडीएम चंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि अहिल्या देवी चैरिटेबल खासगी ट्रस्ट की 12 संपत्तियों को कब्जे में लेने का कार्य शुरू किया जा चुका है. जिसमें तहसीलदार उदय मंडलोई, सीएमओ ओंकारेश्वर राजस्व अमला सूची के अनुसार कार्रवाई में जुटा है. जो संपत्तियां बिक चुकी हैं, उसकी सूची बनाकर कलेक्टर को प्रेषित की जाएगी. आगे कार्रवाई कलेक्टर के निर्देशानुसार की जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओंकारेश्वर में खासगी ट्रस्ट की शिवपुरी, विष्णुपुरी और ब्रह्मपुरी में 12 संपत्तियां दर्ज हैं. जिसमें प्राचीन ममलेश्वर मंदिर भी शामिल है. इसके साथ महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के विष्णु मंदिर परिसर से लगे अहिल्यादेवी खासगी चैरिटेबल ट्रस्ट का बंगला, जो कई साल पहले इटली के विदेशी नागरिक को अहिल्यादेवी चैरिटेबल खासगी ट्रस्ट द्वारा बेच दिया गया था, के साथ मैनेजर के रहने का स्थान शामिल है.

शिवपुरी क्षेत्र में ट्रस्ट की जो संपत्तियां हैं, उनमें नगाड़ खाना के साथ साक्षी गणपति मंदिर, घडियाल खाना, नंदी गढ़ की डेरी, मारुति मंदिर शामिल है, जिस पर वर्तमान में भी ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट का कब्जा विगत कई सालों से है. इसके साथ ही नए बस स्टैंड से कुछ दूरी पर प्राचीन तालाब, जिस पर कब्जा हो चुका है, साथ ही भोगावा सनावद मार्ग पर स्थित गंगा बावड़ी सहित अन्य संपत्ति शामिल है.

खंडवा। हाईकोर्ट द्वारा खासगी ट्रस्ट पर दिए गये आदेश के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. शनिवार को जिला प्रशासन ने ओंकारेश्वर में बड़ी कार्रवाई करते हुए संपत्तियों पर आधिपत्य में लेने की कार्रवाई की. नगर के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.हाईकोर्ट के आदेश के बाद ओंकारेश्वर में खासगी ट्रस्ट की संपत्तियों की भौतिक जांच करना शुरू हो गई है.शुक्रवार शाम से शुरू हुई कार्रवाई से तीर्थ नगरी में हड़कंप मच गया है. हाईकोर्ट इंदौर द्वारा पारित आदेश पर मध्य प्रदेश में अहिल्या देवी चैरिटेबल खासगी ट्रस्ट की प्रदेश में 250 से ज्यादा संपत्ति अधिग्रहण करने की कार्रवाई सरकार द्वारा की जा रही है.ओंकारेश्वर में भी खासगी ट्रस्ट की 12 संपत्ति मौजूद है, जिसमें ममलेश्वर मंदिर सहित अन्य संपत्तियों की जांच स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है.

खासगी ट्रस्ट मामला

एसडीएम चंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि अहिल्या देवी चैरिटेबल खासगी ट्रस्ट की 12 संपत्तियों को कब्जे में लेने का कार्य शुरू किया जा चुका है. जिसमें तहसीलदार उदय मंडलोई, सीएमओ ओंकारेश्वर राजस्व अमला सूची के अनुसार कार्रवाई में जुटा है. जो संपत्तियां बिक चुकी हैं, उसकी सूची बनाकर कलेक्टर को प्रेषित की जाएगी. आगे कार्रवाई कलेक्टर के निर्देशानुसार की जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओंकारेश्वर में खासगी ट्रस्ट की शिवपुरी, विष्णुपुरी और ब्रह्मपुरी में 12 संपत्तियां दर्ज हैं. जिसमें प्राचीन ममलेश्वर मंदिर भी शामिल है. इसके साथ महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के विष्णु मंदिर परिसर से लगे अहिल्यादेवी खासगी चैरिटेबल ट्रस्ट का बंगला, जो कई साल पहले इटली के विदेशी नागरिक को अहिल्यादेवी चैरिटेबल खासगी ट्रस्ट द्वारा बेच दिया गया था, के साथ मैनेजर के रहने का स्थान शामिल है.

शिवपुरी क्षेत्र में ट्रस्ट की जो संपत्तियां हैं, उनमें नगाड़ खाना के साथ साक्षी गणपति मंदिर, घडियाल खाना, नंदी गढ़ की डेरी, मारुति मंदिर शामिल है, जिस पर वर्तमान में भी ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट का कब्जा विगत कई सालों से है. इसके साथ ही नए बस स्टैंड से कुछ दूरी पर प्राचीन तालाब, जिस पर कब्जा हो चुका है, साथ ही भोगावा सनावद मार्ग पर स्थित गंगा बावड़ी सहित अन्य संपत्ति शामिल है.

Last Updated : Oct 11, 2020, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.