ETV Bharat / state

Kanpur से आए चार युवक ओंकारेश्वर में नर्मदा में नहाने के दौरान डूबे, 3 को बचाया, 1 की मौत - ओंकारेश्वर में नर्मदा में नहाने के दौरान डूबे

खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में कानपुर के चार युवकों के साथ हादसा हो गया. ओंकारेश्वर के चक्रतीर्थ घाट पर कानपुर के चार युवक डूब (Four youths from Kanpur drowned) गए. नर्मदा नदी में नहाते समय चारों युवक गहरे पानी में चले गए थे. नाविकों ने तीन युवकों की जान बचा ली. लेकिन एक युवक को नहीं बचा पाए. उसकी डूबने से मौत (three saved one died) हो गई. पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना दे दी है.

Four youths drowned bathing in Narmada
Kanpur से आए चार युवक ओंकारेश्वर में नर्मदा में नहाने के दौरान डूबे
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 8:22 PM IST

खंडवा। कानपुर निवासी 28 वर्षीय राहुल पिता देवेंद्र विश्वकर्मा शुक्रवार को अपने दोस्त आशुतोष गौतम, शुभम मिश्रा, वैष्णव मिश्रा के साथ अपनी कार से ओंकारेश्वर से आया था. यहां चारों भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन करने से पहले मंदिर के सामने झूला पुल के पास स्थित चक्रतीर्थ घाट पर स्नान कर रहे थे. तभी अचानक चारों गहरे पानी मे चले गए. इससे चारों डूबने लगे. चारों ने लोगों को मदद के लिए पुकारा. इस दौरान घाट पर खड़े नाविकों ने अपनी जान पर खेलकर नदी में छलांग लगा दी.

जन्मदिन की पार्टी मनाने गए 5 बच्चों की नदी में डूबने से मौत, CM शिवराज ने जताया दुख

नाविकों ने तीन युवकों को बचा लिया : नाविकों ने तैरकर आशुतोष गौतम, शुभम मिश्रा, वैष्णव मिश्रा की जान बचा ली लेकिन राहुल को नहीं बचा पाए. उसकी डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी लगने पर मांधाता थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने नाविकों की मदद से राहुल का शव बाहर निकलवाया. थाना प्रभारी राठौर ने बताया कि चारो ही युवक डूब गए थे. नाविकों ने तीन की जान बचा ली. एक की मौत हुई है. मृतक राहुल के परिवार को घटना की जानकारी दे दी है. उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मर्ग कायम कर घटना कि जांच की जा रही है.

खंडवा। कानपुर निवासी 28 वर्षीय राहुल पिता देवेंद्र विश्वकर्मा शुक्रवार को अपने दोस्त आशुतोष गौतम, शुभम मिश्रा, वैष्णव मिश्रा के साथ अपनी कार से ओंकारेश्वर से आया था. यहां चारों भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन करने से पहले मंदिर के सामने झूला पुल के पास स्थित चक्रतीर्थ घाट पर स्नान कर रहे थे. तभी अचानक चारों गहरे पानी मे चले गए. इससे चारों डूबने लगे. चारों ने लोगों को मदद के लिए पुकारा. इस दौरान घाट पर खड़े नाविकों ने अपनी जान पर खेलकर नदी में छलांग लगा दी.

जन्मदिन की पार्टी मनाने गए 5 बच्चों की नदी में डूबने से मौत, CM शिवराज ने जताया दुख

नाविकों ने तीन युवकों को बचा लिया : नाविकों ने तैरकर आशुतोष गौतम, शुभम मिश्रा, वैष्णव मिश्रा की जान बचा ली लेकिन राहुल को नहीं बचा पाए. उसकी डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी लगने पर मांधाता थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने नाविकों की मदद से राहुल का शव बाहर निकलवाया. थाना प्रभारी राठौर ने बताया कि चारो ही युवक डूब गए थे. नाविकों ने तीन की जान बचा ली. एक की मौत हुई है. मृतक राहुल के परिवार को घटना की जानकारी दे दी है. उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. मर्ग कायम कर घटना कि जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.