ETV Bharat / state

हत्या का खुलासा: पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जिंदा कारतूस भी बरामद

खंडवा जिले के हापला दीपला गांव में हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और लोहे का फरसा सहित मोबाइल जब्त किया है.

murder-case
हत्या का मामला
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 1:21 PM IST

खंडवा। जिले के हापला दीपला गांव में दिवाली की रात हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि आरएसएस कार्यकर्ता राजेश फूलमाली की हत्या कुछ महीने पहले हुई थी. इसी का बदला लेने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

दरअसल बीती 18 मई को हापला दीपला गांव में दो पक्षों में हुए विवाद में आरएसएस कार्यकर्ता राजेश फूलमाली की हत्या हो गई थी, जिसके बाद शहर में एक के बाद एक 2 हत्याएं हुई. वहीं दिवाली की रात हापला दीपला गांव में शरीफ की खेत के पास संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली, जहां इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

इन चारों आरोपियों की पहचान संदीप असलकर, शुभम शिवदे, पवन सोलंकी और आनंद मंडलोई के रूप में हुई है. इनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार जब्त किए गए हैं, जिसमें देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और लोहे का फरसा सहित मोबाइल शामिल है.

पढ़े: पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या, बेटी को भी जान से मारने की कोशिश

इस मामले में एसपी विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. ये सभी आरोपी हापला दीपला के ही रहने वाले हैं.

खंडवा। जिले के हापला दीपला गांव में दिवाली की रात हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि आरएसएस कार्यकर्ता राजेश फूलमाली की हत्या कुछ महीने पहले हुई थी. इसी का बदला लेने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

दरअसल बीती 18 मई को हापला दीपला गांव में दो पक्षों में हुए विवाद में आरएसएस कार्यकर्ता राजेश फूलमाली की हत्या हो गई थी, जिसके बाद शहर में एक के बाद एक 2 हत्याएं हुई. वहीं दिवाली की रात हापला दीपला गांव में शरीफ की खेत के पास संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली, जहां इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

इन चारों आरोपियों की पहचान संदीप असलकर, शुभम शिवदे, पवन सोलंकी और आनंद मंडलोई के रूप में हुई है. इनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार जब्त किए गए हैं, जिसमें देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और लोहे का फरसा सहित मोबाइल शामिल है.

पढ़े: पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर की हत्या, बेटी को भी जान से मारने की कोशिश

इस मामले में एसपी विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. ये सभी आरोपी हापला दीपला के ही रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.