ETV Bharat / state

खंडवा पहुंचे वन मंत्री शाह, संक्रमितों से कहा- जल्द हो जाओगे ठीक

कोरोना की व्यवस्थाओं का जायजा लेने वन मंत्री विजय शाह खंडवा पहुंचे. मंत्री शाह ने पीपीई कीट पहनकर कोरोना संक्रमितों से मुलाकात की. संक्रमित मरीजों को मंत्री ने जल्द ठीक होने का आश्वासन दिया.

Minister Shah met with Corona infected
कोरोना संक्रमितों से मिले मंत्री शाह
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 7:08 AM IST

खंडवा। वन मंत्री डॉ. विजय शाह को मुख्यमंत्री ने खंडवा और बुरहानपुर में कारोना संक्रमण की स्थिति के नियंत्रण और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए प्रभारी मंत्री बनाया गया है. बुधवार को विजय शाह खंडवा के दौरे पर रहे. कलेक्टर और अन्य अधिकारियों की बैठक लेने के बाद कोविड केयर सेंटर पहुंचकर मरीजों की स्थिति जानी. मंत्री शाह ने पीपीई कीट पहनकर पूरे अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान मरीजों से चर्चा किया और जल्द ठीक होने का आश्वासन भी दिया.

कोरोना संक्रमितों से मिले मंत्री शाह
  • गुरुवार को खुला रख सकेंगे बाजार

सुबह 11 बजे मंत्री शाह ने कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर सहित डाक्टरों और अन्य अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की बैठक ली. जिसमें उन्होंने हर संभव बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए. वहीं संसाधनों की कमी नहीं होने के लिए भी आश्वसन दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि कोई भी मेला या सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही शादियों में स्थानीय 50 लोग ही एकत्रित हो सकेंगे. किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन, रैली पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. लेकिन गुरुवार को व्यापारी दुकानें खोल सकेंगे. इसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है. इस समय जिले में 188 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं. इनमें खंडवा के 137, हरसूद के 24, पंधाना के 18 और पुनासा के 9 मरीज भर्ती हैं.

जिला अस्पताल की हालत खस्ताहाल, देखिए ईटीवी भारत की पड़ताल

  • एक माह तक नहीं लगेंगे हाट बाजार

मंत्री शाह ने कहा हरसूद विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों ने एक माह तक हाट बाजार नहीं खोलने का निर्णय लिया है. उन्होंने अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाकर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. वहीं थंब मशीन लगाने के निर्देश भी दिए. कलेक्टर ने बताया ओंकारेश्वर मंदिर में 25 अप्रैल तक श्रद्वालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं कोविड केयर सेंटर में मरीज के स्वजन भोजन, फल या दवाई दोपहर 12 से एक और शाम को सात से आठ बजे तक रिसेप्शन काउंटर पर दे सकते हैं. कलेक्टर ने समाजसेवी संस्थाओं से उनकी तरफ से भोजन और अन्य खाद्य सामग्री देने के लिए अपील की.

खंडवा। वन मंत्री डॉ. विजय शाह को मुख्यमंत्री ने खंडवा और बुरहानपुर में कारोना संक्रमण की स्थिति के नियंत्रण और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए प्रभारी मंत्री बनाया गया है. बुधवार को विजय शाह खंडवा के दौरे पर रहे. कलेक्टर और अन्य अधिकारियों की बैठक लेने के बाद कोविड केयर सेंटर पहुंचकर मरीजों की स्थिति जानी. मंत्री शाह ने पीपीई कीट पहनकर पूरे अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान मरीजों से चर्चा किया और जल्द ठीक होने का आश्वासन भी दिया.

कोरोना संक्रमितों से मिले मंत्री शाह
  • गुरुवार को खुला रख सकेंगे बाजार

सुबह 11 बजे मंत्री शाह ने कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर सहित डाक्टरों और अन्य अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन की बैठक ली. जिसमें उन्होंने हर संभव बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए. वहीं संसाधनों की कमी नहीं होने के लिए भी आश्वसन दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि कोई भी मेला या सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही शादियों में स्थानीय 50 लोग ही एकत्रित हो सकेंगे. किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन, रैली पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. लेकिन गुरुवार को व्यापारी दुकानें खोल सकेंगे. इसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है. इस समय जिले में 188 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं. इनमें खंडवा के 137, हरसूद के 24, पंधाना के 18 और पुनासा के 9 मरीज भर्ती हैं.

जिला अस्पताल की हालत खस्ताहाल, देखिए ईटीवी भारत की पड़ताल

  • एक माह तक नहीं लगेंगे हाट बाजार

मंत्री शाह ने कहा हरसूद विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों ने एक माह तक हाट बाजार नहीं खोलने का निर्णय लिया है. उन्होंने अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाकर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. वहीं थंब मशीन लगाने के निर्देश भी दिए. कलेक्टर ने बताया ओंकारेश्वर मंदिर में 25 अप्रैल तक श्रद्वालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं कोविड केयर सेंटर में मरीज के स्वजन भोजन, फल या दवाई दोपहर 12 से एक और शाम को सात से आठ बजे तक रिसेप्शन काउंटर पर दे सकते हैं. कलेक्टर ने समाजसेवी संस्थाओं से उनकी तरफ से भोजन और अन्य खाद्य सामग्री देने के लिए अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.