खंडवा। खानशाहवली क्षेत्र में फूड प्वाइजनिंग (khandwa food poisoning case) का एक बड़ा मामला सामने आया है. सगाई समारोह के दौरान दूषित भोजन करने से लगभग 250 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में फूड पॉइजनिंग के शिकार मरीज जिला अस्पताल पहुंचे, तो बिस्तरों की कमी हो गई. जिसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने फ्लोर बेड लगाकर जमीन पर इलाज शुरू किया.
चिकन और मछली खाई: खानशाहवली क्षेत्र (food poisoning in Khanshawali) के नागचुन रोड स्थित शहनाई पैलेस में गुरुवार को सगाई समारोह में 300 से 400 लोग पहुंचे थे. जिसमें मेहमानों ने चिकन व मछली खाई. देर रात को लोगों को उल्टी होने लगी, घबराए लोग जिला अस्पताल पहुंचे. शुक्रवार सुबह 9 बजे तक लगभग ढाई सौ लोग भर्ती हो चुके थे. बीमार लोगों में महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे शामिल हैं. किसी की भी हालत गंभीर नहीं है, सबकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
किसी को हुई उल्टियां किसी को छाई बेहोशी: जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती मरीज हाफिज के बेटे इमरान ने बताया कि वह लोग समारोह में गए थे. वहां से खाना खाकर लौटे और रात को 2 बजे पिता की तबीयत खराब हुई और बेहोशी छाने लगी. वहीं 19 वर्षीय मरीज शेख अयान के भाई शेख अकरम ने बताया रात 3 बजे अयान की तबीयत बिगड़ी और उसे उल्टियां होने लगी. पहले इसे सामान्य समझते हुए उसने किसी को बताया नहीं. शुक्रवार सुबह 9 बजे तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे.
(food poisoning case in Khandwa) (250 people sick after eating food)