ETV Bharat / state

ट्रेजरी ऑफिस पहुंचते-पहुंचते पैसों से भरा एक लिफाफा गायब,  94 लिफाफे से लाखों रुपये जब्त - जब्त

गुरूवार को पिपलोद पुलिस को चार आरोपियों के पास से मिले 4 लाख 70 हजार रूपए. पुलिस और ट्रेजरी ऑफिसर ने पैसों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

लाखों रूपए से भरे लिफाफे जब्त
author img

By

Published : May 17, 2019, 8:33 AM IST

खंडवा। पिपलोद पुलिस ने चार आरोपियों के पास से 4 लाख 70 हजार का कैश जब्त किया है. आरोपियों के पास से 94 लिफाफे में मिले, बताया जा रहा है कि हर लिफाफे में 5 हजार रूपए थे.

लाखों रूपए से भरे लिफाफे जब्त

माना जा रहा है कि चुनाव के लिए ये लिफाफे लाए गए थे. पंधाना से बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने आरोप लगाया है कि चारों लोग कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और गांव वालों को पैसे बांटने आए थे. उन्होंने कहा कि पहले 95 लिफाफे थे लेकिन ट्रेजरी पहुंचते पहुंचते सिर्फ 94 रह गए हैं.

बीजेपी विधायका राम दांगोरे का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को फोन करने की छूट दी थी. विधायक ने लिफाफों का वीडियो भी बनाया है. कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहा कि आरोपी पैसे कहां ले जा रहे थे इसकी पड़ताल की जा रही है. पिपलोद पुलिस और ट्रेजरी ऑफिसर जब्त किए गए पैसों की गिनती कर जांच कर रही है.

खंडवा। पिपलोद पुलिस ने चार आरोपियों के पास से 4 लाख 70 हजार का कैश जब्त किया है. आरोपियों के पास से 94 लिफाफे में मिले, बताया जा रहा है कि हर लिफाफे में 5 हजार रूपए थे.

लाखों रूपए से भरे लिफाफे जब्त

माना जा रहा है कि चुनाव के लिए ये लिफाफे लाए गए थे. पंधाना से बीजेपी विधायक राम दांगोरे ने आरोप लगाया है कि चारों लोग कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और गांव वालों को पैसे बांटने आए थे. उन्होंने कहा कि पहले 95 लिफाफे थे लेकिन ट्रेजरी पहुंचते पहुंचते सिर्फ 94 रह गए हैं.

बीजेपी विधायका राम दांगोरे का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को फोन करने की छूट दी थी. विधायक ने लिफाफों का वीडियो भी बनाया है. कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने कहा कि आरोपी पैसे कहां ले जा रहे थे इसकी पड़ताल की जा रही है. पिपलोद पुलिस और ट्रेजरी ऑफिसर जब्त किए गए पैसों की गिनती कर जांच कर रही है.

Intro:खंडवा - गुरुवार को पिपलोद पुलिस ने पिपलोद गाँव के पास चार अज्ञात व्यक्तियों के पास से 4 लाख 70 हजार की राशि जब्त की गई. इनके पास से 94 लिफाफे में मिले जानकारी के मुताबिक हर लिफाफे में 5 हजार रूपये थे.


Body:दरअसल गुरुवार को पिपलोद पुलिस द्वारा 4 अज्ञात व्यक्ति के पास से लिफाफ़ा बंद पैसे जब्त किए गए. जिसके बाद पिपलोद पुलिस द्वारा उन्हें ट्रेजरी लाया गया जहां ट्रेजरी और पुलिस की जांच में कुल 94 लिफाफे मिले. जानकारी के मुताबिक प्रत्येक लिफाफे में 5 हजार थे. इसमें कुल 4 लाख 70 हजार रूपये की जब्ती की गई. वहीं पंधाना विधायक राम दांगोरे ने आरोप लगाया कि यह चारों लोग कांग्रेस के कार्यकर्ता है और गांवों में बड़े पैमाने पर पैसे बाँटने जा रहे थे. वे ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं तभी उन्हें पैसे बाँटने की सूचना मिली. वे पिपलोद थाना पहुंचे. उन्होंने कहा कि थाना में चारों व्यक्ति फोन पर अपने आकाओं से बात कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने की कोई कोशिश नही की. और वीडियोग्राफी के समय कुल 95 लिफाफे थे. लेकिन रास्ते मे आते आते अब 94 लिफाफे रह गए.


Conclusion:वहीं कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने मामले पर कहा कि पिपलोद पुलिस द्वारा 4 लाख 70 हजार रूपये ज़ब्त किए गए हैं. यह लोग पैसे कहा ले जा रहे थे इसकी जांच की जा रही है. पिपलोद पुलिस और ट्रेजरी ऑफिसर द्वारा जब्त पैसे की गिनती और जांच की जा रही हैं.वहीं पूरे मामले की वीडियोग्राफी की गई।

byte - राम दांगोरे , विधायक
byte - विशेष गढ़पाले, कलेक्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.