खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में भी कोरोना वैक्सीन की पहले खेप पहुंच गई है. पहली खेप में कोरोना वैक्सीन के 8 हजार 50 डोज पहुंचे हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि पहले चरण में 1457 हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाया जाएगा. दूसरे चरण में 11 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को टीका लगेगा.
पहले चरण के टीकाकरण के लिए तीन केंद्र जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और छैगांवमाखन का चयन किया है. यहां पर 1457 हेल्थ केयर वर्कर्स को 16 से 22 जनवरी तक एक सप्ताह में टीका लगाया जाएगा. जिले वहीं वैक्सीन की सुरक्षा के लिए जवान तैनात किये गए है.
सबसे ज्यादा खालवा और किल्लौद में लगेगा कोरोना का टीका
टीकाकरण के लिए 1035 खालवा, किल्लौद में 190, छैगांव माखन 538, हरसूद 296, पंधाना 872, पुनासा में 823, जावर में 655, खंडवा शहरी क्षेत्र में 262, जिला अस्पताल के 506 और मेडिकल कॉलेज के 413 स्टाफ को हैं. वहीं टीका लगेगा हरसूद में 6, पंधाना में 18, पुनासा में 8, खंडवा शहरी 697 निजी स्टाफ शामिल हैं.
4 सप्ताह तक चलेगा टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.अनिल तंतवार ने बताया जिले में 38 केंद्रों पर टीकाकरण के लिए 6,319 हेल्थ केयर वर्कर्स दर्ज हैं. अब 5 की बजाय 28 दिन यानी चार सप्ताह तक टीके लगेंगे. भोपाल से मिले आदेश के अनुसार 16 से 22 जनवरी तक सात दिन में 38 में से 3 केंद्रों पर (छैगांवमाखन, जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज) 1457 कर्मियों को टीका लगाया जाएगा.
24 घंटे में मिले पांच पॉजिटिव मरीज
जिले में 24 घंटे में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,291 हो गई. अबतक इलाज के दौरान 63 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना से ठीक होकर 2200 मरीज घर जा चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 28 मरीज एक्टिव हैं. जिसमें से 4 मरीजों का इलाज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है.