ETV Bharat / state

जंगल में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - जंगल में लगी आग

जिले के ओंकारेश्वर के जंगल में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. आग जंगल में चारों तरफ फैल गई थी.

Forest fire
जंगल में लगी आग
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 11:38 PM IST

खंडवा। जिले में वन परिक्षेत्र कोठी रेंज के आंतर्गत ग्राम डुकिया, जिल्हार के जंगल में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. शनिवार सुबह करीब 10 बजे जंगल से आग की लपटें उठती दिखाई दी और कुछ ही पलों में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. आग जंगल में चारों तरफ फैल गई. आग की इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया. जिसके तुरंत बाद वन विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए.

वहीं, इसी दौरान आग को बढ़ते देख दमकल विभाग को भी सूचित कर दिया और नगर परिषद के दमकल कर्मी भी वाहन लेकर मौके पर पहुंच गए. सड़क के पास दमकल वाहन से दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए, जबकि सड़क से दूर वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की इस घटना के संबंध में रेंज अधिकारी राजाराम खांडे ने बताया कि शनिवार दोपहर को जैसे ही आग की घटना के बारे में पता चला, उसी दौरान वन कर्मियों को साथ लेकर घटनास्थल पर आग बुझाने के कार्य में जुट गए और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में अधिकतर ग्रामीण लापरवाही से या जान-बूझकर आग लगा देते हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.

खंडवा। जिले में वन परिक्षेत्र कोठी रेंज के आंतर्गत ग्राम डुकिया, जिल्हार के जंगल में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. शनिवार सुबह करीब 10 बजे जंगल से आग की लपटें उठती दिखाई दी और कुछ ही पलों में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया. आग जंगल में चारों तरफ फैल गई. आग की इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया. जिसके तुरंत बाद वन विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए.

वहीं, इसी दौरान आग को बढ़ते देख दमकल विभाग को भी सूचित कर दिया और नगर परिषद के दमकल कर्मी भी वाहन लेकर मौके पर पहुंच गए. सड़क के पास दमकल वाहन से दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए, जबकि सड़क से दूर वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग की इस घटना के संबंध में रेंज अधिकारी राजाराम खांडे ने बताया कि शनिवार दोपहर को जैसे ही आग की घटना के बारे में पता चला, उसी दौरान वन कर्मियों को साथ लेकर घटनास्थल पर आग बुझाने के कार्य में जुट गए और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में अधिकतर ग्रामीण लापरवाही से या जान-बूझकर आग लगा देते हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.