ETV Bharat / state

संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में लगी आग, 3 घंटे बाद पाया काबू - अग्निशमन वाहनों

रविवार को संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में अचानक आग लग गई. आग परियोजना के विद्युत गृह से करीब एक किलोमीटर दूर लगी, जिससे विद्युत उत्पादन कार्य प्रभावित नहीं हुआ है.

Fire in the project
परियोजना में लगी आग
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 7:55 PM IST

खंडवा। जिले में रविवार को संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. दरअसल, परियोजना के कोल हैंडलिंग सिस्टम (सीएचपी) के समीप एक सूखे घास के मैदान में आग लगी थी, वहीं से फैलकर आग विद्युत परियोजना के स्क्रैप यार्ड तक पहुंची. जिसके 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

आग लगने से नुकसान

विद्युत परियोजना में लगी आग से काफी नुकसान की खबर है. जानकारी के मुताबिक, प्लांट के पुराने कन्वेयर बेल्ट, तेल, प्लांट का भंगार आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गया है. हालांकि, आग परियोजना के विद्युत गृह से करीब एक किलोमीटर दूर लगी थी जिससे विद्युत उत्पादन कार्य प्रभावित नहीं हुआ है.

ऊर्जा मंत्री ने किया था 2 दिन पहले दौरा
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर ने 2 दिन पहले इस परियोजना का दौरा किया था. परियोजना की प्रथम और द्वितीय चरण की इकाइयों का जायजा लेने और श्रमिकों-कर्मचारियों से चर्चा के उपरांत वह शनिवार रात ही भोपाल के लिए रवाना हुए थे.

सिंगाजी वन परिक्षेत्र में लगी भीषण आग, 2 घंटे बाद पाया गया काबू

रखरखाव को लेकर लापरवाही
संत सिंगाजी परियोजना में गर्मी के मौसम में हर वर्ष आग लगने की घटनाएं सामने आती रही हैं. 30-40 एकड़ में फैली इस परियोजना के अधिकांश मैदानी भाग में घास और झाड़ियां होने के कारण गर्मी के दिनों में यहां आग लग जाती है. जिससे परियोजना का स्क्रैप, कोयला और अन्य सामग्री को नुकसान पहुंचता है. इसके बावजूद भी परियोजना प्रबंधन द्वारा रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है.

जनहानि की कोई खबर नहीं

परियोजना के पीआरओ आर.पी. पांडे ने बताया कि आग लगने से परियोजना में किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और कोई जनहानि भी नहीं हुई है. साथ ही आग पर काबू पा लिया गया है. आग से निपटने के लिए परियोजना के दो अग्निशमन वाहनों के अलावा मूंदी, खंडवा और नर्मदा नगर के भी अग्निशमन वाहनों की मदद ली गई है.

खंडवा। जिले में रविवार को संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. दरअसल, परियोजना के कोल हैंडलिंग सिस्टम (सीएचपी) के समीप एक सूखे घास के मैदान में आग लगी थी, वहीं से फैलकर आग विद्युत परियोजना के स्क्रैप यार्ड तक पहुंची. जिसके 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया.

आग लगने से नुकसान

विद्युत परियोजना में लगी आग से काफी नुकसान की खबर है. जानकारी के मुताबिक, प्लांट के पुराने कन्वेयर बेल्ट, तेल, प्लांट का भंगार आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गया है. हालांकि, आग परियोजना के विद्युत गृह से करीब एक किलोमीटर दूर लगी थी जिससे विद्युत उत्पादन कार्य प्रभावित नहीं हुआ है.

ऊर्जा मंत्री ने किया था 2 दिन पहले दौरा
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर ने 2 दिन पहले इस परियोजना का दौरा किया था. परियोजना की प्रथम और द्वितीय चरण की इकाइयों का जायजा लेने और श्रमिकों-कर्मचारियों से चर्चा के उपरांत वह शनिवार रात ही भोपाल के लिए रवाना हुए थे.

सिंगाजी वन परिक्षेत्र में लगी भीषण आग, 2 घंटे बाद पाया गया काबू

रखरखाव को लेकर लापरवाही
संत सिंगाजी परियोजना में गर्मी के मौसम में हर वर्ष आग लगने की घटनाएं सामने आती रही हैं. 30-40 एकड़ में फैली इस परियोजना के अधिकांश मैदानी भाग में घास और झाड़ियां होने के कारण गर्मी के दिनों में यहां आग लग जाती है. जिससे परियोजना का स्क्रैप, कोयला और अन्य सामग्री को नुकसान पहुंचता है. इसके बावजूद भी परियोजना प्रबंधन द्वारा रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है.

जनहानि की कोई खबर नहीं

परियोजना के पीआरओ आर.पी. पांडे ने बताया कि आग लगने से परियोजना में किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और कोई जनहानि भी नहीं हुई है. साथ ही आग पर काबू पा लिया गया है. आग से निपटने के लिए परियोजना के दो अग्निशमन वाहनों के अलावा मूंदी, खंडवा और नर्मदा नगर के भी अग्निशमन वाहनों की मदद ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.