खंडवा। जिले की हरसूद पुलिस ने हत्या का एक मामला सुलझा लिया है. पुलिस द्वारा जांच से पता चला कि हत्या करने वाला आरोपी और कोई नहीं मृतक का पुत्र ही निकला है, जिसने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर अपने ही पिता की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी और शव को एक पुल से नीचे फेंक दिया था.
यह था पूरा मामला
मामले का खुलासा गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार ने किया है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन के बाद आरोपी लोकेश ने कबूला कि उसने ही अपने पिता की हत्या की थी. लोकेश का कहना है कि वह अपने पिता से परेशान हो गया था क्योंकि वह उसकी मां को प्रताड़ित करता था. लोकेश ने आगे बताया कि होली पर भी उसके पिता ने मां को गालियां दी थी, जिसके बाद उसने अपने नाबालिग ममेरे भाई के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि
पुलिस के मुताबिक मृतक 43 वर्षीय गोकूल पंवार पुत्र जगदीश पंवार सेमेरूड गांव का निवासी है. उसकी हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई है. जिसके बाद अज्ञात आरोपित पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई थी.
मुंह बोली बेटी के साथ दुष्कर्म कर जेल प्रहरी ने किया हत्या का प्रयास
होली पर मिलने आया था पिता
पुलिस जांच में पता चला है कि 28 मार्च को मृतक गोकूल अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने होली पर हरसूद आया था और उसने उस दिन अपनी पत्नी से झगड़ा किया, इसके बाद उसका पुत्र लोकेश अपने मामा के लड़के के साथ बाइक पर उसे बैठाकर छोड़ने जा रहे थे. इस बीच सड़ियापानी रेलवे ब्रिज पर गोकूल का अपने पुत्र लोकेश से विवाद हो गया. इसके बाद लोकेश ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी.