ETV Bharat / state

बिजली समस्या को लेकर धरने पर बैठे किसान, बिजली प्रदाय दर बढ़ाने की मांग

खंडवा जिले के पंधाना में किसान विद्युत वितरण कंपनी के सामने धरने पर बैठे हैं. किसानों का कहना है कि रबी की फसल की सिंचाई के लिए उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 8:59 PM IST

Farmers strike regarding power problem in pandhana khandwa
बिजली समस्या को लेकर धरने पर बैठे किसान

खंडवा। पंधाना में किसान विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य कार्यपालन यंत्री कार्यालय के सामने बिजली समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले धरने पर बैठे हैं. किसानों का कहना है कि इस बार रबी सीजन के दौरान किसानों को सिंचाई के लिए जो बिजली मिल रही है, उसमे कई समस्याएं हो रही है, जिसमें मोटर पंप को चलाने के लिए पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिल रहा है.

किसानों ने बताया कि तीन भागों मे बंटा विद्युत सप्लाय सिस्टम ऐसा है कि कई किसानों को सुबह पांच बजे से खेत पहुंचकर ठंड में सिंचाई करना पड़ता है. तो रात 9 बजे से 1 बजे तक बिजली मिलने पर खेत पहुंचना पड़ रहा है. पिछले 45 दिनों से एक क्षेत्र के किसान इस समस्या से जूझ रहे हैं और इन किसानों को पर्याप्त नींद लेने का समय भी नहीं मिल पाता है.

किसान संघ के तहसील अध्यक्ष ने कहा कि इन समस्याओं के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार बिजली प्रदाय दर में दो प्रतिशत बढ़ाने के लिए नया कानून बना रही है, उसका भी विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा है. किसानों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

खंडवा। पंधाना में किसान विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य कार्यपालन यंत्री कार्यालय के सामने बिजली समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले धरने पर बैठे हैं. किसानों का कहना है कि इस बार रबी सीजन के दौरान किसानों को सिंचाई के लिए जो बिजली मिल रही है, उसमे कई समस्याएं हो रही है, जिसमें मोटर पंप को चलाने के लिए पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिल रहा है.

किसानों ने बताया कि तीन भागों मे बंटा विद्युत सप्लाय सिस्टम ऐसा है कि कई किसानों को सुबह पांच बजे से खेत पहुंचकर ठंड में सिंचाई करना पड़ता है. तो रात 9 बजे से 1 बजे तक बिजली मिलने पर खेत पहुंचना पड़ रहा है. पिछले 45 दिनों से एक क्षेत्र के किसान इस समस्या से जूझ रहे हैं और इन किसानों को पर्याप्त नींद लेने का समय भी नहीं मिल पाता है.

किसान संघ के तहसील अध्यक्ष ने कहा कि इन समस्याओं के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार बिजली प्रदाय दर में दो प्रतिशत बढ़ाने के लिए नया कानून बना रही है, उसका भी विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा है. किसानों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.