खंडवा। हरसूद और आसपास के इलाकों में हुई भरपूर बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही है वहीं इस खुशी ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के त्योहार में भी चार चांद लगा दिए, अलसुबह जहां स्कूल और दफ्तरों में ध्वजारोहण किया गया तो वहीं गली मोहल्लों में राखी के त्योहार की चहल पहल देखने को मिली, बाजारों में पिछले दो दिनों से भारी भीड़ भी दिखाई दे रही है.
हरसूद शहर से लगभग 40 से 50 गांवों से क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जिसके कारण लोग यहां के बाजार में त्योहार की खरीददारी के करने आते हैं. लोगों का कहना है कि इस साल बारिश अच्छे होने से सभी के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है. बारिश अच्छी होने से किसानों की फसल अच्छी होती है, जिसके चलते खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में त्योहारों में चार चांद लग जाते हैं. रक्षाबंधन के साथ ही राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस भी मनाया गया, जिससे उत्साह दोगुना हो गया.
क्षेत्र में दोनों ही त्योहार बड़े उत्साह और उमंग से मनाए गए सभी स्कूलों व शासकीय कार्यालयों में रिम झिम बारिश के बीच ध्वजारोहण किया गया. बारिश के कारण स्कूली बच्चों की रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जा सका.