खंडवा। पुलिस ने बीते दिनों फर्जी CBI अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले शातिर आरोपी अनिरुद्ध मोतेकर को गिरफ्तार किया था. ये शातिर आरोपी सरकारी ट्रांसफर कराने के नाम पर लोगों को नकली ट्रांसफर ऑर्डर देता था, और इसकी एवज में मोटी रकम वसूलता था. आरोपी ने कई लोगों को शिकार बनाया हैं. अब तक आरोपी के खिलाफ 5 केस दर्ज हो चुके हैं.
नए-नए तरीके से करता था ठगी
आरोपी अनिरुद्ध मोतेकर ठगी करने का बादशाह बन चुका था, जुर्म भी ऐसे करता था कि पुलिस के होश उड़ जाते थे, आरोपी न सिर्फ लोगों से ठगी करता था बल्कि बो बड़े-बड़े सरकारी कर्मचारियों के फ़र्जी ट्रांसफर ऑर्डर निकालकर सरकारी नौकरशाहों को भी लाखों का चूना लगाता था. लोगों को कई प्रकार के प्रलोभन देकर रूपये ऐंठना उसका पेशा बन चुका था. पैसे लेने के बाद जब लोग उसके घर जाते थे तो वो लोगों को तरह-तरह से ब्लैकमेल करता था.
आरोपी से बरामद हुए थे फर्जी नियुक्ति पत्र
आरोपी पर पुलिस की कार्रवाई के बाद उसके अपराधों के काले कारनामे उजागर हो रहे हैं. खंडवा पुलिस ने आरोपी के पास से वायरलेस सेट, पिस्टल, सैकड़ो नकली सरकारी आर्डर, फ़र्जी नियुक्ति पत्र समेत परिचय पत्र आदि बरामद किए हैं. आरोपी के सलाखों के पीछे जाने के बाद पीड़ित लोग सामने आकर अपने साथ की गई ठगी की शिकायत पुलिस से कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपी की रिमांड इंदौर एसटीएफ से भी कराई हैं ताकि इस हाई प्रोफाइल मास्टरमाइंड आरोपी के कारनामो से पर्दा उठ सके.
सीएसपी ललित गठरे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 420 के 4 केस और दर्ज किए हैं. इनमें बैंक लोन दिलवाने, पैसा डबल करने, ट्रांसफर पोस्टिंग कराने के एवज में धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. वहीं आरोपी का पॉलिटिकल कनेक्शन भी सामने आया हैं. उस पर नेताओं के करीबी बताकर भी धोखाधड़ी करने का आरोप हैं.