खंडवा। जिले में आबकारी विभाग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसके चलते रात 10 बजे के बाद भी शराब बेची जा रही है. जबकि आबकारी विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 9 बजे ही शराब दुकानों को बंद किया जाना चाहिए.
दरअसल जिले के छैगांव माखन में बीती रात 10 बजे के बाद भी शराब की दुकान खोली जा रही थी. शराब दुकान के ठीक आगे छैगांव माखन पुलिस थाना है. वहीं आबकारी विभाग द्वारा जारी नियमों के मुताबिक रात 9 बजे तक शराब दुकानों का संचालन बंद हो जाना चाहिए, लेकिन छैगांव माखन में शराब की दुकान को रात 10 बजे के बाद भी खोली जा रही हैं. लोगों को शराब बेची जा रही है.
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरस हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि देर रात तक शराब दुकानों पर शराब परोसी जा रही है. वीडियो में दिख रहा है कि शराब ठेके के बाहर एक चार पहिया वाहन में कुछ लोग शराब पी रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस कार में इस शराब के ठेके का मैनेजर शराब पी रहा था. वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग आंख मूंदकर बैठा हुआ है.