ETV Bharat / state

अब हर गुरुवार रहेगा मार्केट में साप्ताहिक अवकाश, रोज शाम 7 बजे बंद होंगी दुकानें

खंडवा में आज से हर गुरुवार साप्ताहिक अवकाश रहेगा, जिस दौरान पूरा मार्केट बंद रहेगा. इसके अलावा अब हर रोज शाम सात मार्केट बंद होगा.

Weekly holiday at Khandwa Market
मार्केट में साप्ताहिक अवकाश
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:31 AM IST

खंडवा। देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसकी चपेट में आने से लोगों को रोकने के लिए सरकार ने करीब तीन महीने का लॉकडाउन किया था, जिसके बाद अनलॉक कर व्यापारियों को राहत दी गई. लेकिन अनलॉक होते ही तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी. खंडवा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1200 के पार हो गई है. जिसे देखते हुए पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने साप्ताहिक अवकाश का फैसला लिया है.

Weekly holiday at Khandwa Market
दुकानदारों से किया अनुरोध


पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य बुधवार को शहर के व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर पहुंचे. इस दौरान सदस्यों ने गुरुवार को पूर्ण रूप से साप्ताहिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया. साथ ही इस महामारी के दौर में पूरे मार्केट को रोजाना शाम 7 बजे बंद करने का भी अनुरोध किया.

चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा और सचिव सुनील बंसल ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना महामारी के कारण हम स्वयं अपने लिए और अपनों के लिए परिवार की सुरक्षा के लिए यह निर्णय ले रहे हैं कि 17 सितंबर से हर गुरुवार आगामी निर्णय तक खंडवा में साप्ताहिक अवकाश रहेगा. साथ ही संपूर्ण मार्केट प्रतिदिन शाम 7 बजे तक बंद हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- इंदौर में कोरोना का कहर, 381 नए पॉजिटिव मरीज मिले

चेंबर की ज्यादातार संस्थाओं ने इस निर्णय का स्वागत किया गया है एवं सहमति प्रदान की है. चेंबर ने शासन-प्रशासन से भी निवेदन किया है कि इस निर्णय में हमें सहयोग प्रदान करें.

जानें जिले में कोरोना के आंकड़ें-

  • खंडवा में अब तक 1236 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
  • इनमें से 1004 मरीज स्वस्थ होकर अपने लौट चुके हैं.
  • कोरोना के एक्टिव मरीज 204 हैं, जिनका इलाज जारी है.
  • जबकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण अब तक 28 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.

खंडवा। देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसकी चपेट में आने से लोगों को रोकने के लिए सरकार ने करीब तीन महीने का लॉकडाउन किया था, जिसके बाद अनलॉक कर व्यापारियों को राहत दी गई. लेकिन अनलॉक होते ही तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी. खंडवा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1200 के पार हो गई है. जिसे देखते हुए पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने साप्ताहिक अवकाश का फैसला लिया है.

Weekly holiday at Khandwa Market
दुकानदारों से किया अनुरोध


पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य बुधवार को शहर के व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर पहुंचे. इस दौरान सदस्यों ने गुरुवार को पूर्ण रूप से साप्ताहिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया. साथ ही इस महामारी के दौर में पूरे मार्केट को रोजाना शाम 7 बजे बंद करने का भी अनुरोध किया.

चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा और सचिव सुनील बंसल ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना महामारी के कारण हम स्वयं अपने लिए और अपनों के लिए परिवार की सुरक्षा के लिए यह निर्णय ले रहे हैं कि 17 सितंबर से हर गुरुवार आगामी निर्णय तक खंडवा में साप्ताहिक अवकाश रहेगा. साथ ही संपूर्ण मार्केट प्रतिदिन शाम 7 बजे तक बंद हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- इंदौर में कोरोना का कहर, 381 नए पॉजिटिव मरीज मिले

चेंबर की ज्यादातार संस्थाओं ने इस निर्णय का स्वागत किया गया है एवं सहमति प्रदान की है. चेंबर ने शासन-प्रशासन से भी निवेदन किया है कि इस निर्णय में हमें सहयोग प्रदान करें.

जानें जिले में कोरोना के आंकड़ें-

  • खंडवा में अब तक 1236 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
  • इनमें से 1004 मरीज स्वस्थ होकर अपने लौट चुके हैं.
  • कोरोना के एक्टिव मरीज 204 हैं, जिनका इलाज जारी है.
  • जबकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण अब तक 28 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.