खंडवा। देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसकी चपेट में आने से लोगों को रोकने के लिए सरकार ने करीब तीन महीने का लॉकडाउन किया था, जिसके बाद अनलॉक कर व्यापारियों को राहत दी गई. लेकिन अनलॉक होते ही तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी. खंडवा जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1200 के पार हो गई है. जिसे देखते हुए पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने साप्ताहिक अवकाश का फैसला लिया है.
पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य बुधवार को शहर के व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर पहुंचे. इस दौरान सदस्यों ने गुरुवार को पूर्ण रूप से साप्ताहिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया. साथ ही इस महामारी के दौर में पूरे मार्केट को रोजाना शाम 7 बजे बंद करने का भी अनुरोध किया.
चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा और सचिव सुनील बंसल ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना महामारी के कारण हम स्वयं अपने लिए और अपनों के लिए परिवार की सुरक्षा के लिए यह निर्णय ले रहे हैं कि 17 सितंबर से हर गुरुवार आगामी निर्णय तक खंडवा में साप्ताहिक अवकाश रहेगा. साथ ही संपूर्ण मार्केट प्रतिदिन शाम 7 बजे तक बंद हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- इंदौर में कोरोना का कहर, 381 नए पॉजिटिव मरीज मिले
चेंबर की ज्यादातार संस्थाओं ने इस निर्णय का स्वागत किया गया है एवं सहमति प्रदान की है. चेंबर ने शासन-प्रशासन से भी निवेदन किया है कि इस निर्णय में हमें सहयोग प्रदान करें.
जानें जिले में कोरोना के आंकड़ें-
- खंडवा में अब तक 1236 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.
- इनमें से 1004 मरीज स्वस्थ होकर अपने लौट चुके हैं.
- कोरोना के एक्टिव मरीज 204 हैं, जिनका इलाज जारी है.
- जबकि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण अब तक 28 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.