ETV Bharat / state

नहर नहीं, तो वोट नहीं! गांव के बाहर लगे पोस्टर, नहर की अनुमति न लाने तक नेताओं का प्रवेश प्रतिबंधित - khandwa by election

खंडवा में उपचुनाव के बीच तरह-तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं. इस बीच पंधाना विधानसभा के टाकलखेड़ा गांव में कुछ बैनर लगाए गए हैं. इन बैनर्स पर लिखआ है नहर नहीं, तो वोट नहीं, नहर की प्रशासकीय स्वीकृति नहीं लाने पर किसी भी राजनेता का गांव में प्रवेश भी प्रतिबंधित है.

ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाए पोस्टर
ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाए पोस्टर
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 9:22 PM IST

खंडवा। लोकसभा उपचुनाव के बीच अब जनता भी नेताओं के सामने अपना दम दिखाते हुए नजर आ रही है. ऐसा ही नजारा देखने को मिला खंडवा के पंधाना विधानसभा के टाकलखेड़ा गांव में. यहां ग्रामीणों ने गांव पर पहुंचने वाले रास्तों पर पोस्टर चिपका दिए हैं. इन पोस्टर्स पर लिखा है नहर नहीं, तो वोट नहीं. इन बैनर पर लिखा है कि बगैर सिंचाई परियोजना की प्रशासकिय स्वीकृति के किसी भी राजनेता का गांव में प्रवेश निषेध है.

ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाए पोस्टर
ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाए पोस्टर

शिवराज का कांग्रेस पर निशाना: 'कन्या पूजन करता हूं, तो कांग्रेस मजाक उड़ाती है. बेटियों का सम्मान हमारी संस्कृति है'

नहर सैनिकों ने गांव के प्रवेश द्वार पर लगाए पोस्टर

सिंगोट क्षेत्र के इस गांव में नहर को लेकर विरोध के सुर बुलंद है. गांव टाकलखेड़ा के ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वरा पर एक बैनर लगाया है. जिसमें लिखा है कि "जब तक नहर की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं लाते, तब तक कोई भी दल का नेता ग्राम में प्रचार प्रसार के लिए प्रवेश नहीं कर सकता." उपचुनाव को लेकर इन दिनों सभी पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में लगी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर उधवंत सिंचाई नहर परियोजना के अंतर्गत आने वाले कुछ ग्रामों में नहर नहीं आने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

कमलनाथ का शिवराज पर पलटवार, कहा- '11 महीने का हिसाब मांगने वाले, पहले 16 साल का हिसाब दें'

84 गांवों में आना है नहर योजना

नहर नहीं आने से नाराज इस गांव में नहर सैनिकों का एक दल भी बना है. इसी दल ने ग्राम के मुख्य मार्गों औप प्रवेश मार्ग पर ये बैनर लगाए हैं. दरअसल पंधाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लगभग 84 ग्रामों में नहर योजना आनी है, जिसको लेकर किसी भी पार्टी और राजनेता द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. जिसके विरोध में नहर सैनिकों द्वारा गांव के प्रवेश मार्ग पर बैनर लगाकर राजनीतिक पार्टियों का विरोध किया जा रहा है.

खंडवा। लोकसभा उपचुनाव के बीच अब जनता भी नेताओं के सामने अपना दम दिखाते हुए नजर आ रही है. ऐसा ही नजारा देखने को मिला खंडवा के पंधाना विधानसभा के टाकलखेड़ा गांव में. यहां ग्रामीणों ने गांव पर पहुंचने वाले रास्तों पर पोस्टर चिपका दिए हैं. इन पोस्टर्स पर लिखा है नहर नहीं, तो वोट नहीं. इन बैनर पर लिखा है कि बगैर सिंचाई परियोजना की प्रशासकिय स्वीकृति के किसी भी राजनेता का गांव में प्रवेश निषेध है.

ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाए पोस्टर
ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाए पोस्टर

शिवराज का कांग्रेस पर निशाना: 'कन्या पूजन करता हूं, तो कांग्रेस मजाक उड़ाती है. बेटियों का सम्मान हमारी संस्कृति है'

नहर सैनिकों ने गांव के प्रवेश द्वार पर लगाए पोस्टर

सिंगोट क्षेत्र के इस गांव में नहर को लेकर विरोध के सुर बुलंद है. गांव टाकलखेड़ा के ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वरा पर एक बैनर लगाया है. जिसमें लिखा है कि "जब तक नहर की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं लाते, तब तक कोई भी दल का नेता ग्राम में प्रचार प्रसार के लिए प्रवेश नहीं कर सकता." उपचुनाव को लेकर इन दिनों सभी पार्टियां अपने प्रचार प्रसार में लगी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर उधवंत सिंचाई नहर परियोजना के अंतर्गत आने वाले कुछ ग्रामों में नहर नहीं आने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

कमलनाथ का शिवराज पर पलटवार, कहा- '11 महीने का हिसाब मांगने वाले, पहले 16 साल का हिसाब दें'

84 गांवों में आना है नहर योजना

नहर नहीं आने से नाराज इस गांव में नहर सैनिकों का एक दल भी बना है. इसी दल ने ग्राम के मुख्य मार्गों औप प्रवेश मार्ग पर ये बैनर लगाए हैं. दरअसल पंधाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लगभग 84 ग्रामों में नहर योजना आनी है, जिसको लेकर किसी भी पार्टी और राजनेता द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है. जिसके विरोध में नहर सैनिकों द्वारा गांव के प्रवेश मार्ग पर बैनर लगाकर राजनीतिक पार्टियों का विरोध किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.