खंडवा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पोस्ट इंडिया सर्विस द्वारा जिले में पहला संपूर्ण महिला डाकघर खोला गया है. इस महिला डाकघर में सिर्फ महिला स्टाफ ही कार्य करेगा. इसके खुलने से पोस्ट इंडिया से संबंधित सभी तरह की सेवाएं अब आम महिलाओं के लिए आसान हो जाएगी.
बता दें कि खंडवा के विद्यानगर पोस्टमैन कॉलोनी स्थित उप डाकघर की कमान सिर्फ महिलाएं ही संभालेगीं. हालांकि यहां से डाक नही बाटीं जाएंगी. लेकिन डाक विभाग से संबंधित सारी सुविधाएं रहेंगी. महिला सशक्तिकरण की दिशा में आरंभ किए गए इस डाकघर में शासन की सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकते हैं.
महिलाओं को समान अधिकार और समान सहभागिता देने की यह अच्छी पहल है. यहां आने वाली महिलाओं को पोस्ट इंडिया की यह पहल काफी पसंद आ रही है. इस महिला उप डाकघर में कुल 3 सदस्यों का स्टाफ कार्य करेगा, जिसमें एक उप डाकपाल, एक डाककर्मी और आधार सेंटर के लिए एक महिला कर्मी रहेगी.