ETV Bharat / state

बुजुर्ग दंपत्ति ने थाना प्रभारी पर लगाया मारपीट का आरोप, एसपी ने दिये जांच के आदेश

खंडवा के पंधाना थाना प्रभारी पर बुजुर्ग दंपत्ति और युवक से मारपीट करने का आरोप लगा है. जिसकी शिकायत लेकर स्थानीय ग्रामीण एसपी आफिस पहुंचे.

Khandwa
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 12:00 AM IST

खंडवा। एक बुजुर्ग दंपत्ति ने पंधाना थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोपी लगाया है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि जब वह थाने में एक युवक की शिकायत करने थाने पहुंची, तो थाना प्रभारी ने उसके और उसके पति के साथ भी मारपीट की. बुजुर्ग दंपत्ति ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट

पंधाना विधायक राम दांगोरे ने बताया कि जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है. चाहे वह थाना हो, चाहे कोई सरकारी कार्यालय. कांग्रेस लगातार लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है. उन्होंने पंधारा थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीआई की तानाशाही खत्म होने का नाम ले रही है.

एसपी डॉ शिवदयाल गुर्जर ने कहा कि टीआई द्वारा एक बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसकी जांच एडिशनल एसपी से कराने का निर्णय लिया है. तीन दिन के बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

खंडवा। एक बुजुर्ग दंपत्ति ने पंधाना थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोपी लगाया है. बुजुर्ग महिला ने बताया कि जब वह थाने में एक युवक की शिकायत करने थाने पहुंची, तो थाना प्रभारी ने उसके और उसके पति के साथ भी मारपीट की. बुजुर्ग दंपत्ति ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट

पंधाना विधायक राम दांगोरे ने बताया कि जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है. चाहे वह थाना हो, चाहे कोई सरकारी कार्यालय. कांग्रेस लगातार लोकतंत्र का गला घोटने का काम कर रही है. उन्होंने पंधारा थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीआई की तानाशाही खत्म होने का नाम ले रही है.

एसपी डॉ शिवदयाल गुर्जर ने कहा कि टीआई द्वारा एक बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसकी जांच एडिशनल एसपी से कराने का निर्णय लिया है. तीन दिन के बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:खंडवा - खंडवा के पंधाना थाना प्रभारी पर बुजुर्ग दंपत्ति और युवक से मारपीट करने का आरोप लगा है.जिसकी शिकायत लेकर स्थानीय ग्रामीण एसपी आफिस पहुंचे. बुजुर्ग दंपत्ति का कहना जब वे अपनी एक शिकायत लेकर थाना पहुंचे तो टीआई मोहन सिंगोरे ने दोनों के साथ गाली गलौच और मारपीट कर उन्हें वहां से भगा दिया. वहीं युवक द्वारा भी आरोप लगाया कि गाड़ी के दस्तावेज नहीं होने पर थाना प्रभारी द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. मामले पर एसपी शिवदयाल सिंह गुर्जर ने एएसपी को तीन दिन में जांच करने के निर्देश दिए हैं


Body:दरअसल बुजुर्ग दंपत्ति द्वारा पंधाना थाना प्रभारी मोहन सिंगोरे की शिकायत एसपी शिवदयाल से की. दंपत्ति का कहना था कि वे अपनी शिकायत दर्ज कराने थाने गए थे जब थाना प्रभारी से बात की तो वे भड़क गए और उनके साथ गाली गलौच की यहीं नही बुजुर्ग महिला और पुरुष के साथ मारपीट भी की.

byte - ममता बाई, स्थानीय निवासी
byte - गिरधारी, स्थानीय निवासी

वही युवक रितेश राठौर के अनुसार 10 जुलाई रात 10 बजे वो पंधाना थाने से गुजर रहा था तब उसे थाना प्रभारी द्वारा रुकवाकर गाड़ी के दस्तावेज मांगे नहीं होने पर गाली गलौचकर धमकी दी. साथ ही गाड़ी भी थाने में रखवा ली. वहीं मामले में स्थानीय विधायक राम दांगोरे भी कूद पड़े उन्होंने थाना प्रभारी के आम जनता से बर्ताव पर सवाल खड़े किए और कहा कि आए दिन उनकी शिकायते लोगों से सुनने को मिल रही हैं ये दंपत्ति और युवक के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया हैं वो अनुचित हैं. और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की हैं.
byte - राम दांगोरे, पंधाना विधायक


Conclusion:दंपत्ति और युवक की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल गुर्जर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में तीन दिन में जांच करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.चाहे अपराध किसी ने भी किया हो.

byte - डॉ शिवदयाल गुर्जर, एसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.