खंडवा। कोरोना संकट काल में सभी स्कूल बंद हैं, जिसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. साथ ही बच्चों के माइंड भी डिस्टर्ब हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी के दौर में दिशा फाउंडेशन अहम भूमिका निभा रहा है. खालवा ब्लॉक में दिशा परियोजना के तहत तीन चयनित शालाओं में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक गतिविधियां कराई जा रही हैं.
फाउंडेशन द्वारा जामनी शाला में रोजाना 2 से 3 घण्टे बच्चों को शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत विषयों की बेसिक जानकारी दी जा रही है. वहीं गैर शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत बच्चों को खेल-योगा अभ्यास कराने सहित कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा वैश्विक महामारी के लक्षणों के बारे में अवगत कराना, बीमारी से बचने के उपाय बताना, शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में बताना, मुंह पर मास्क लगाना, बिना वजह घर से बाहर न निकलना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और बार-बार साबुन और सैनिटाइजर से हाथ साफ करने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है.
कोरोना काल में पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए दिशा फाउंडेशन सक्रिय भूमिका निभा रहा है, जहां शैक्षणिक स्तर पर कमजोर बच्चों को उनकी दक्षता के आधार पर सहयोग किया जा रहा है, ताकि कमजोर बच्चे आसानी से शिक्षा अध्ययन कर सकें. दिशा फाउंडेशन की सदस्य राजेश्वरी ने बताया कि बच्चों के भविष्य के लिए इस तरह की गतिविधियां की जा रही हैं. कोरोना महामारी से गांव के लोग बहुत डरे हुए हैं. स्कूल भी बंद होने से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. इसलिए इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को महामारी से बचाने की भरपूर जानकारी दी जा रही है.
जिले की जामनी प्राथमिक और माध्यमिक शाला के 10 बच्चों को राजेश्वरी द्वारा प्रतिदिन 2-3 घण्टे एक जगह इकठ्ठा कर बेसिक स्टडी कराई जाती है. साथ ही फ्री समय का उपयोग करने के लिए होमवर्क दिया जाता है.