खंडवा। शहर में शुक्रवार शाम जलेबी चौक क्षेत्र में 200 फीट ऊंची पानी की टंकी पर नशे में धुत युवक चढ़ गया. जिससे वहां लोगों की भारी भीड़ लग गई.
आधे घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलने के बाद पुलिस ने स्थानीय युवकों की मदद से युवक को किसी तरह नीचे उतारा. जिसके बाद पुलिस युवक को कोतवाली ले गई, जहां उसे परिवार को सौंप दिया गया. बता दें कि युवक खनशाहवली का रहने वाला है, जिसका नाम रईस है और उसकी उम्र 23 साल है.