खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद में जमात से लौटे युवक को कोरोना संक्रमण होने के संदिग्ध लक्षण के चलते क्वॉरेंटाइन किया गया था. लेकिन जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं जाहिद के परिवार को अब भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.
बता दें कि दिल्ली मरकज में शामिल हुए जाहिद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से क्षेत्र में थोड़ी सी खुशी दिखाई दी. लिहाजा अगर जाहिद 8 से 10 दिन इस क्षेत्र में रह चुका था अगर कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आती तो उससे मिलने या उसके संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हो सकता था, जिसके चलते सभी लोग डरे हुए थे और आज उसके निगेटिव रिपोर्ट आने से थोड़ी सी खुशी दिखाई दी.
बता दें कि जाहिद 5 से 10 मार्च तक जमात में शामिल था और 11 मार्च को भोपाल आया, उसके बाद कामायनी एक्सप्रेस से हरदा आया और 28 मार्च तक हरदा में रुका. 29 मार्च को अपने घर छनेरा आया इस दौरान उसे हल्की सर्दी बताने पर उपस्वास्थ्य केंद्र हरसूद गया. जहां उसने स्वास्थ्यकर्मियों को बताया कि वो दिल्ली के जमात में शामिल हुआ था. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग समेत इलाके में हड़कंप मच गया था.