खंडवा। कांग्रेस आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने जा रही हैं. इसे 'भारत बचाओ आंदोलन' नाम दिया गया हैं. इसे लेकर जिले में भी कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा हैं. इसी कड़ी में जिले के पर्यवेक्षक हिम्मत पटेल खंडवा पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ता से दिल्ली पंहुचने का आव्हान किया.
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक को देखते हुए कांग्रेस अब केंद्र और बीजेपी के खिलाफ आक्रामक मूड में आ गई हैं. 14 दिसंबर को देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रव्यापी 'भारत बचाओ आंदोलन' करने जा रही हैं. जिले के कांग्रेस पर्यवेक्षक हिम्मत पटेल ने खंडवा में कार्यकर्ताओं से इस आंदोलन के बारे चर्चा की और उनसे दिल्ली आने का आव्हान किया.
हिम्मत पटेल ने बताया कि किस तरह बीजेपी सत्ता के लिए लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों को ताक पर रखकर कार्य कर रही हैं. आधी रात में षड्यंत्र रचकर महाराष्ट्र में सत्ता पर काबिज होना चाहती थी. लेकिन वहां उसे मुंह की खानी पड़ी. वहीं उन्होंने सिंधिया के ट्विटर स्टेटस से बदलने को सामान्य घटना बताया और कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पूर्ण बहुमत में है और अब सरकार का अच्छा करने का समय आया हैं.