खंडवा। 4 नवंबर को भाजपा प्रदेशव्यापी किसान आक्रोश आंदोलन करने जा रही है. जिससे साफ जाहिर है कि भाजपा एक बार फिर कमलनाथ सरकार को घेरने की तैयारी में है. इस घेराव के पहले ही प्रदेश प्रवक्ता सच सलूजा ने केंद्रीय भाजपा सरकार पर प्रदेश से भेदभाव का आरोप लगा दिया है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सच सलूजा ने भाजपा किसान आक्रोश आंदोलन पर हमला करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. बिहार और कर्नाटक जैसे राज्यों को राहत राशि उपलब्ध करा दी गई है. वहीं प्रदेश में अतिवृष्टि की इतनी बड़ी मुसीबत आई, लेकिन मध्यप्रदेश को उसके हक का पैसा नहीं दिया जा रहा है. प्रदेश से भाजपा के 28 सांसद चुने गए हैं, जिन्हें केंद्र से ये राहत राशि प्रदेश शासन को उपलब्ध करानी चाहिए. लेकिन सांसद भी ऐसा नहीं कर रहे हैं. भाजपा का ये आंदोलन न्यायसंगत नहीं है.