खंडवा। जिले के केवलराम चौराहे पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के बजट में प्रदेश के लिए कम बजट आबंटित करने का आरोप लगाया. साथ ही केन्द्र सरकार पर प्रदेश के साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया. धरने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस नेता परमजीत नारंग ने कहा कि केन्द्र सरकार के बजट में मध्यप्रदेश के साथ खिलवाड़ किया गया है. जनसंख्या और खर्चे बढ़ने के साथ बजट में भी बढ़ोत्तरी होनी चाहिए लेकिन बजट में प्रदेश के लिए कटौती करके केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि प्रदेश के अधिकारों और हितों का हनन होगा तो कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सड़कों पर आकर प्रदेश की आवाज को पूरी ताकत से उठाएगा. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी को प्रदेश का पैसा नहीं खाने देंगे उसके लिए जो भी करना पड़े वह करेंगे.