खंडवा। निमाड़ अंचल की खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान से पीछे चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह अभी शुरुआती रूझान है.
अरुण यादव ने कहा कि नतीजों का पहला रूझान है. इसलिए अभी से कुछ भी कहना गलत होगा. अभी तो 20 राऊंड की काऊंटिंग होनी बाकी है. इसलिए इंतजार करिए. अरुण यादव का मुकाबला बीजेपी के नंदकुमार सिंह चौहान से हैं.
लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती में खंडवा लोकसभा सीट पर शुरुआती ऱउजानों में बीजेपी को बढ़त मिली है. मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार नंदकुमार सिंह चौहान नंदू भैया 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.