खंडवा। बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए जहां माता-पिता अपने बच्चों को महंगे व निजी स्कूलों में दाखिला दिलाते हैं. वहीं, खंडवा कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने अपनी तीन साल की बेटी को आंगनवाड़ी केंद्र में भेजकर अनूठी मिशाल पेश की हैं.
कुछ ही दिनों पहले खंडवा में कलेक्टर का पद संभालने वाली तन्वी सुन्द्रियाल ने अपनी 3 साल की बेटी पंखुड़ी को आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाने का फैसला किया और समाज के उन बड़े और अमीर लोगों के लिए मिसाल बन गईं. जो अपने बच्चों को बड़े स्कूलों में पढ़ाने में शान समझते हैं. उनकी बेटी पंखुड़ी सामान्य बच्चों की तरह आंगनबाड़ी केंद्र में बैठकर पढ़ाई करती है.
पंखुड़ी यहां हर वो चीज सीख रही है, जो दूसरे बच्चे सीख रहे हैं. आंगनबाड़ी केंद्र में वह सभी बच्चों के साथ-साथ कार्यकर्ता और सहायिका के साथ भी घुल मिल गई है. लोक सेवक के रूप में कलेक्टर की इस पहल की हर तरफ सराहना हो रही है. इस पहल से जिले की सभी आंगनवाड़ी केंद्र की गुणवत्ता में सुधार आने की उम्मीद भी है.
कलेक्टर का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी स्कूल रिडेशन मॉडल के रूप में नए शिक्षण सत्र में तैयार किए जाएंगे. जिससे यहां बच्चों को मूलभूत ज्ञान मिल सके.