ETV Bharat / state

कन्टेंटमेंट एरिया में पहुंचीं कलेक्टर, राशन दुकान का किया निरीक्षण

खंडवा में मंगलवार को कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह के साथ जिले के कंन्टेन्टमेंट क्षेत्रों का दौरा और स्थानीय लोगों से चर्चा भी की.

collector-visited-the-hot-spot-areas-of-the-khandwa-city
कलेक्टर ने किया शहर के हॉट स्पॉट क्षेत्रों का दौरा
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 9:33 AM IST

खंडवा। जिले में कोरोना संक्रमण वाले मरीजों के घरों के आसपास के क्षेत्र को कन्टेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर वहां कम्पलीट लॉकडाउन किया गया है. मंगलवार को कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के साथ खानशाहवली और खड़कपुरा के आसपास बनाए गए कन्टेंटमेंट क्षेत्र का दौरा किया और वहां के नागरिकों से चर्चा कर लॉकडाउन के कारण आ रही समस्याओं की जानकारी ली.

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने कल्लनगंज की उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया और दुकान संचालक से गरीबों को दिए जाने वाले राशन के वितरण के बारे में जानकारी ली. उन्होंने उचित मूल्य की दुकान पर आए उपभोक्ताओं से भी चर्चा की. कलेक्टर ने ग्राम रोशनाई में स्थित उपार्जन केन्द्र में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. वहां उन्हें बताया गया कि इस उपार्जन केन्द्र से 457 किसान पंजीबद्ध हैं, उन्होंने वहां तैनात सर्वेयर से चर्चा कर गेहूं की गुणवत्ता और एफ एक्यू के संबंध में पूछताछ की और उन्होंने उपार्जन केन्द्र पर नमी मापक यंत्र की उपलब्धता की भी जानकारी ली.

इस अवसर पर कलेक्टर सुन्द्रियाल को बताया गया कि वहां कार्यरत सभी हम्मालों का स्वास्थ्य परीक्षण करा दिया गया है, उन्होंने नई कृषि उपज मंडी जाकर वहां गेहूं खरीद व्यवस्था की जानकारी भी मंडी सचिव दिलीप नागर से की.

खंडवा। जिले में कोरोना संक्रमण वाले मरीजों के घरों के आसपास के क्षेत्र को कन्टेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर वहां कम्पलीट लॉकडाउन किया गया है. मंगलवार को कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के साथ खानशाहवली और खड़कपुरा के आसपास बनाए गए कन्टेंटमेंट क्षेत्र का दौरा किया और वहां के नागरिकों से चर्चा कर लॉकडाउन के कारण आ रही समस्याओं की जानकारी ली.

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने कल्लनगंज की उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया और दुकान संचालक से गरीबों को दिए जाने वाले राशन के वितरण के बारे में जानकारी ली. उन्होंने उचित मूल्य की दुकान पर आए उपभोक्ताओं से भी चर्चा की. कलेक्टर ने ग्राम रोशनाई में स्थित उपार्जन केन्द्र में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. वहां उन्हें बताया गया कि इस उपार्जन केन्द्र से 457 किसान पंजीबद्ध हैं, उन्होंने वहां तैनात सर्वेयर से चर्चा कर गेहूं की गुणवत्ता और एफ एक्यू के संबंध में पूछताछ की और उन्होंने उपार्जन केन्द्र पर नमी मापक यंत्र की उपलब्धता की भी जानकारी ली.

इस अवसर पर कलेक्टर सुन्द्रियाल को बताया गया कि वहां कार्यरत सभी हम्मालों का स्वास्थ्य परीक्षण करा दिया गया है, उन्होंने नई कृषि उपज मंडी जाकर वहां गेहूं खरीद व्यवस्था की जानकारी भी मंडी सचिव दिलीप नागर से की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.