खंडवा। प्रदेश भर में शुक्रवार को भाजपा ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. ये प्रदर्शन राजगढ़ में कलेक्टर के भाजपा नेता को थप्पड़ मारने के बाद हुई घटना के विरोध में किया गया. वहीं खंडवा सांसद नंदकुमार चौहान ने राजगढ़ कलेक्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि एक कलेक्टर राजनीतिक एजेंट बनकर काम करती हैं. प्रशासनिक अधिकारियों का दायित्व होता है कि वे सामंजस्य बनाकर चलें, लेकिन कलेक्टर ने अपने राजनीतिक अंको को बढ़ाने के लिए इस तरह का कृत्य किया.
सांसद नंदकुमार चौहान ने राजगढ़ कलेक्टर को बताया राजनीतिक पार्टी का एजेंट - cm kamalnath
राजगढ़ में हुए थप्पड़ कांड के बाद शुक्रवार को प्रदेश भर में भाजपा ने विरोध जताते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इसी कड़ी में खंडवा में भी कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया. साथ ही खंडवा सांसद नंदकुमार चौहान ने राजगढ़ कलेक्टर और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
खंडवा। प्रदेश भर में शुक्रवार को भाजपा ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. ये प्रदर्शन राजगढ़ में कलेक्टर के भाजपा नेता को थप्पड़ मारने के बाद हुई घटना के विरोध में किया गया. वहीं खंडवा सांसद नंदकुमार चौहान ने राजगढ़ कलेक्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि एक कलेक्टर राजनीतिक एजेंट बनकर काम करती हैं. प्रशासनिक अधिकारियों का दायित्व होता है कि वे सामंजस्य बनाकर चलें, लेकिन कलेक्टर ने अपने राजनीतिक अंको को बढ़ाने के लिए इस तरह का कृत्य किया.
Body:वरिष्ठ भाजपा नेता और खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने आज राजगढ़ की घटना और प्रदेश भर में अतिक्रमण भाजपा संवाद भाजपा के नेताओं भाजपा से जुड़े लोगों के अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर कलेक्टर का घेराव किया इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष को जमकर कोसा उन्होंने सबसे पहले राजगढ़ में कलेक्टर द्वारा भाजपा नेताओं को थप्पड़ मारने के घटना पर कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी थप्पड़ मरती हैं सिविल सर्विस नियम का उल्लंघन करती हैं. राजनीतिक एजेंट बनकर काम करें यह कतई उचित नहीं है. प्रशासनिक अधिकारियों का काम होता है कि वह पक्ष और विपक्ष में सामंजस्य बनाकर चले. उन्होंने सीएए को देश का अधिनियम बताते हुए कहा कि यह एक्ट लागू हो चुका है और इसे सभी को स्वीकार करना चाहिए प्रशासनिक अधिकारियों का दायित्व है कि वे कानून को लागू करवाएं.
byte - नंदकुमार सिंह चौहान, सांसद खंडवा।
Conclusion:नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि माफियाओं पर कार्रवाई के नाम पर छोटे-छोटे दुकानदारों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है. माफियाओं पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है उन्होंने नरसिंहपुर से विधायक सुनीता पटेल का उदाहरण देते हुए कहा कि वे खुद अपनी सरकार पर आरोप लगा रही है कि रेत से भरे ट्रक पुलिस के सामने से गुजर जाते हैं और सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है