ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिले में शिवरात्रि महापर्व को लेकर कलेक्टर अनय द्विवेदी ने मंगलवार को ओंकारेश्वर के पुलिस कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं कई दिशा-निर्देश भी दिए.

Collectors meeting with officials
अधिकारियों के साथ बैठक करते कलेक्टर
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 1:59 AM IST

खंडवा। महाशिवरात्रि के पर्व पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा. इस दौरान वहां श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की जाए. यह निर्देश कलेक्टर अनय द्विवेदी ने मंगलवार को ओंकारेश्वर के पुलिस कन्ट्रोल रूम में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए.

कलेक्टर द्विवेदी ने बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओंकारेश्वर को शिवरात्रि पर्व के दौरान शहर में साफ सफाई, सार्वजनिक शौचालयों में साफ सफाई व पानी की व्यवस्था के लिए कहा. उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को फायर ब्रिगेड व सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए नियंत्रण कक्ष व लाउड स्पीकर से सूचना प्रसारित करने की व्यवस्था के निर्देश भी दिए. कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को शिवरात्रि पर ओंकारेश्वर व जिले के अन्य नगरों में आयोजित होने वाले भण्डारों में वितरित होने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण कराने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला कमांडेंट होमगार्ड को ओंकारेश्वर के घाटों पर तैराक व गौताखोर तैनात करने के लिए कहा. वहीं कई अन्य अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए.

महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन एवं नर्मदा स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने वाहन पार्किंग एवं वाहनों के आवागमन की व्यवस्था में बदलाव किया है. उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष कोल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किए गए है. ओंकारेश्वर में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान इंदौर से इच्छापुर की ओर आने वाले भारी वाहनों को तेजाजी बायपास से डायवर्ट किया जायेगा एवं इच्छापुर से इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहनो को देशगांव चौकी तिराहे से डायवर्ट कर भारी वाहनो को खरगोन की ओर भेजा जायेगा.

खंडवा। महाशिवरात्रि के पर्व पर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा. इस दौरान वहां श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की जाए. यह निर्देश कलेक्टर अनय द्विवेदी ने मंगलवार को ओंकारेश्वर के पुलिस कन्ट्रोल रूम में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए.

कलेक्टर द्विवेदी ने बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओंकारेश्वर को शिवरात्रि पर्व के दौरान शहर में साफ सफाई, सार्वजनिक शौचालयों में साफ सफाई व पानी की व्यवस्था के लिए कहा. उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को फायर ब्रिगेड व सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए नियंत्रण कक्ष व लाउड स्पीकर से सूचना प्रसारित करने की व्यवस्था के निर्देश भी दिए. कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को शिवरात्रि पर ओंकारेश्वर व जिले के अन्य नगरों में आयोजित होने वाले भण्डारों में वितरित होने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण कराने के निर्देश दिए. उन्होंने जिला कमांडेंट होमगार्ड को ओंकारेश्वर के घाटों पर तैराक व गौताखोर तैनात करने के लिए कहा. वहीं कई अन्य अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए.

महाशिवरात्रि पर्व पर ओंकारेश्वर-ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन एवं नर्मदा स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने वाहन पार्किंग एवं वाहनों के आवागमन की व्यवस्था में बदलाव किया है. उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष कोल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किए गए है. ओंकारेश्वर में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान इंदौर से इच्छापुर की ओर आने वाले भारी वाहनों को तेजाजी बायपास से डायवर्ट किया जायेगा एवं इच्छापुर से इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहनो को देशगांव चौकी तिराहे से डायवर्ट कर भारी वाहनो को खरगोन की ओर भेजा जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.