खंडवा। पुलिस की सर्विलांस टीम खुलासा किया है, यह खुलासा खंडवा में रुके जमातियों को लेकर किया गया है. खंडवा पुलिस को पता चला हैं कि, जो चार जमाती दिल्ली के मरकज में शामिल होकर लौटे थे, उनके संपर्क में कर्नाटक जमात के 17 जमाती भी आ गए.
लेकिन इन 4 जमातियों ने यह बात पुलिस प्रशासन से छिपाई और खंडवा में उन्होंने कोरोना के संक्रमण को कई लोगों तक फैलाया. मामले का खुलासा होने के बाद इन चारों जमातियों पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया हैं.
दरअसल 9-10 मार्च के दौरान दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे 4 जमातियों ने पहले पुलिस की पूछताछ में जानकारी छिपाई. पुलिस ने इनकी ट्रैवल हिस्ट्री निकाली, तो खुलासा हुआ कि ये 4 लोग दिल्ली से लौटने के बाद यहां मक्का मस्जिद में रुके हुए थे. यही से ये 4 लोग कर्नाटक के 17 जमातियों के संपर्क में आए थे और बाद में उनमें से 4 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
जांच में हुआ मामले का खुलासा
मुन्ना ठेकेदार उर्फ शेख शकील, मौलाना मोहम्मद वसीम, मोहम्मद रेहान, हातिम बावला की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से खंडवा की खड़कपुरा मस्जिद तक की मिली. पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि, चार लोगों ने पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम से तमाम जानकारी छिपाई थी.
वहीं सायबर पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो इन चारों के दिल्ली मरकज से लौटने का खुलासा हुआ. कोतवाली पुलिस ने चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270 और एनडीएमए धाराओं में केस दर्ज किया है.