खंडवा। नावघाट खेड़ी घाट पर एक खौफनाक हादसा हुआ है. नर्मदा में शुक्रवार को नाव पलट गई. 11 लोग हादसे का शिकार हुए. जिनमें 9 लोगों को सकुशल बचा लिया गया. दो लोग अभी लापता हैं. जानकारी के अनुसार नाव में सवार सभी लोग महू के रहने वाले थे. वे बड़वाह रिश्तेदारों के घर आए थे. नर्मदा नदी में चुनरी चढ़ाने गए थे.
कैसे हुआ हादसा ?
नर्मदा के खेड़ी घाट पर मोरटक्का पुल के नीचे नदी में नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई. सभी सवार डूबने लगे. घाट पर मौजूद नाविकों और गोताखोरों ने तत्काल मौके पहुंचकर कर 9 लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया है. सभी को इलाज के लिए शासकीय चिकित्सालय बड़वाह में भेजा गया है.
नाविक ने बचाई तीन महिलाओं की जान
तीन महिलाओं को बचाने वाले बाबू भाई ने बताया कि घाट पास चाय पी रहा था. इसी दौरान शोर सुनाई दिया. किसी ने आवाज लगाई नाव डूब गई. हमारी तीन नाव तुरंत लोगों को बचाने पहुंचीं. मैनें तीन महिलाओं को जैसे-तैसे बचाया.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक नाव में 11 लोग सवार थे. इसकी पुष्टि हो गई है. लेकिन दो लोग अभी भी लापता हैं. गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हुए हैं. पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
अपडेट जारी है...