ETV Bharat / state

बीज की कालाबाजारी: तीन कंपनियों पर हुई छापामार कार्रवाई, नकली टैग जब्त

खंडवा जिले में बीज की कालाबाजारी करने वाली तीन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

black marketing of seeds
बीज की कालाबाजारी
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 1:48 PM IST

खंडवा। बीज की कालाबाजारी करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल को आगे आना पड़ा. कृषि मंत्री द्वारा जांच कराकर तीन बीज कंपनियों पर छापामार कार्रवाई की गई. तीनों कंपनियों के पास फर्जी टैक मिले हैं, जिसके आधार पर अब कंपनी का संचालन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही हैं. इन कंपनियों के संबंध में बीज निगम अधिकारियों ने थाना क्षेत्र में आवेदन दिया. पुलिस अब अपने स्तर पर इस मामले की जांच करने में लग गई है. वहीं सबसे बड़ी कार्रवाई यह देखने को मिली है कि बीज निगम अधिकारी और कृषि उप निदेशक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं.

black marketing of seeds
बीज की कालाबाजारी


कृषि मंत्री कमल पटेल को लंबे समय से खंडवा में बीज की कालाबाजारी होने की जानकारी मिल रही थी. इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को बीज निगम विभाग और कृषि विभाग के उप संचालक को बालाजी सीड्स, प्रगति एग्रो सीड्स पजरिया और उत्तम सीड्स डोंडवाड़ा पर छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए. इस निर्देश के बाद इन तीनों कंपनियों के ऑफिस और गोदाम से बीजों के नकली टैग जब्त किए गए. अधिकारी अब नकली टैग की संख्या का आंकलन लगा रहे हैं. रात करीब 11 बजे तक अधिकारी बालाजी सीड्स स्थित बंद कमरे में कार्रवाई करते रहे. बता दें कि, इस कंपनी के मालिक कांग्रेस नेता महेंद्र सावनेर हैं.

तीन कंपनियों पर हुई छापामार कार्रवाई

ग्वालियर STF को मिली सफलता, Remdesivir की कालाबाजारी करने वाली नर्स नागपुर से गिरफ्तार


कृषि मंत्री ने क्या कहा?


कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. प्रथम स्तर पर उप संचालक और बीज नगर निगम के प्रमुख अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं.

खंडवा। बीज की कालाबाजारी करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल को आगे आना पड़ा. कृषि मंत्री द्वारा जांच कराकर तीन बीज कंपनियों पर छापामार कार्रवाई की गई. तीनों कंपनियों के पास फर्जी टैक मिले हैं, जिसके आधार पर अब कंपनी का संचालन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही हैं. इन कंपनियों के संबंध में बीज निगम अधिकारियों ने थाना क्षेत्र में आवेदन दिया. पुलिस अब अपने स्तर पर इस मामले की जांच करने में लग गई है. वहीं सबसे बड़ी कार्रवाई यह देखने को मिली है कि बीज निगम अधिकारी और कृषि उप निदेशक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं.

black marketing of seeds
बीज की कालाबाजारी


कृषि मंत्री कमल पटेल को लंबे समय से खंडवा में बीज की कालाबाजारी होने की जानकारी मिल रही थी. इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को बीज निगम विभाग और कृषि विभाग के उप संचालक को बालाजी सीड्स, प्रगति एग्रो सीड्स पजरिया और उत्तम सीड्स डोंडवाड़ा पर छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए. इस निर्देश के बाद इन तीनों कंपनियों के ऑफिस और गोदाम से बीजों के नकली टैग जब्त किए गए. अधिकारी अब नकली टैग की संख्या का आंकलन लगा रहे हैं. रात करीब 11 बजे तक अधिकारी बालाजी सीड्स स्थित बंद कमरे में कार्रवाई करते रहे. बता दें कि, इस कंपनी के मालिक कांग्रेस नेता महेंद्र सावनेर हैं.

तीन कंपनियों पर हुई छापामार कार्रवाई

ग्वालियर STF को मिली सफलता, Remdesivir की कालाबाजारी करने वाली नर्स नागपुर से गिरफ्तार


कृषि मंत्री ने क्या कहा?


कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. प्रथम स्तर पर उप संचालक और बीज नगर निगम के प्रमुख अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.