खरगोन। खंडवा लोकेसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव और राहुल गांधी की फोटो युक्त 72 हजार रूपये वाले मांग पत्र भरवाने को बीजेपी ने गंभीरता से लिया है. बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग में करने की बात कही है.
बीजेपी ने कहा है कि अगर अरुण यादव की इस मामले में संलिप्पता पायी जाती है तो उनका नामांकन निरस्त करने की मांग की जाएगी. पता चला है कि बड़वाह ओर भीकनगांव और झिरन्या आदिवासी अंचल में मांग पत्र भरवाया जा रहा था. इसकी जानकारी लगते ही बीजेपी ने तथ्यों की जांच के बाद शिकायत करने की बात कही है.
बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उमेश शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार के पास फूट कौड़ी नहीं है, तो किसानों का कर्ज कैसे माफ कैसे होगा.उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधासनभा चुनाव के वक्त जितने वचन दिये थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया है.