खंडवा। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध हो रहा हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी इसके पक्ष में है. जिसके चलते खंडवा में बीजेपी ने धरना प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश में नागरिक संशोधन कानून को लागू करने की मांग की हैं. सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने जामिया और देश के विश्वविद्यालयों में हो रहे विरोध के पीछे जेएनयू में देशद्रोही के नारे लगाने वालों का हाथ बताया है.
नागरिकता संशोधन बिल के पास होते ही देश में विरोध के स्वर सुनाई पड़ने लगे. दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया सहित अन्य विश्वविद्यालयों में हो रहे विरोध पर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा ने धरना दिया. सांसद ने कहा कि जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं, वो लोग देश के खिलाफ हैं. ये कानून देश के हित में है. सभी राज्यों को ये कानून लागू करना चाहिए.
नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा इस कानून से देश के मुसलमान को कोई खतरा नहीं हैं. वे हमारे भाई हैं और किसी भी मुस्लिम पर इसका असर नहीं होगा. ये कानून उन लोगों के लिए है जिन्हें पाकिस्तान में मार-मार कर जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा था. वे लोग वहां से भागकर यहां चले आए हैं. वहां उनका जीना मुश्किल हो गया था.1955 से लेकर 2014 तक यहां वे लोग आकर रह रहे हैं, लेकिन उनको नागरिकता नहीं मिली. भारत में प्रजातंत्र है और यहां उन लोगों को उतना ही मान सम्मान दिया जाएगा. जितना हिंदुओं को दिया जाता हैं.