खंडवा। कांग्रेस सरकार प्रदेश में कर्जमाफी का पहला चरण लागू करने जा रही है, जिसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर ली है. खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कर्जमाफी से सेवा सहकारिता को बड़ा नुकसान होने की बात कही है. कर्जमाफी का पैसा सरकार सेवा सहकारी समितियों से वसूलेगी, जिससे सहकारी समितियां तबाह हो जाएंगी.
बीजेपी पहले से कहते ही आ रहे हैं कि कमलनाथ सरकार कर्जमाफी के नाम पर किसानों से झूठ बोल रही है. सांसद नंदकुमार चौहान ने कहा कि सरकार ने आदेश जारी कर सेवा सहकारी समितियों से कहा है कि 1 से 2 वर्ष तक किसानों के बकाया कर्ज पर 75 प्रतिशत राशि सरकार और 25 प्रतिशत राशि समितियों को देनी होगी. साथ ही 2 साल और उससे अधिक समय के ऋण पर 50 प्रतिशत सरकार और 50 प्रतिशत राशि समिति को देना होगा.
उन्होंने ये भी कहा कि सेवा सहकारी समितियों का अपना कोई बजट नहीं होता. किसानों का जमा ऋण ही इसमें इस्तेमाल होगा. इससे सहकारी समितियां कंगाल हो जाएंगी. कमलनाथ सरकार के इस आदेश से सहकारिता आंदोलन बर्बाद और तबाह हो जाएंगी. बीजेपी इसका घोर विरोध करती है. सहकारिता समितियों को बचाने के लिए बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व आंदोलन करेगा. इसलिए किसान संगठनों से अपील करते हैं कि वो आएं और सहकारिता को बचाएं.